Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 10वीं के संस्कृत का पेपर लीक होने की अफवाह, CBSE ने कहा-विश्वास नहीं करें

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 02 Apr 2018 09:11 AM (IST)

    सीबीएसई ने इस प्रश्नपत्र को पिछले वर्षों का बताते हुए फर्जी करार दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब 10वीं के संस्कृत का पेपर लीक होने की अफवाह, CBSE ने कहा-विश्वास नहीं करें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 10वीं संस्कृत के प्रश्नपत्र पर विश्वास न करने को कहा है। सीबीएसई ने इस प्रश्नपत्र को पिछले वर्षों का बताते हुए फर्जी करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सीबीएसई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 12वीं हिंदी और राजनीतिक विज्ञान के फर्जी पेपर से सचेत रहने को लेकर छात्रों को चेतावनी दे चुका है। सीबीएसई 10वीं के छात्र दो अप्रैल को संस्कृत की परीक्षा देंगे, लेकिन इससे पहले संस्कृत का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

    इसपर सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं संस्कृत का प्रश्नपत्र यू ट्यूब के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह प्रश्नपत्र फर्जी है और इसपर छात्र विश्वास न करें। साथ ही सीबीएसई ने छात्रों के गुमराह होने का हवाला देते हुए अन्य लोगों से भी फर्जी प्रश्न पत्र को वायरल न करने का निवेदन किया है।