Delhi MLA Salary: ढाई गुना बढ़ने के बाद भी यूपी समेत कई राज्यों से कम होगा दिल्ली के विधायकों का वेतन
Delhi MLA Salary Hike केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली के विधायकों का वेतन 12000 रुपये से बढ़कर अब 30000 रुपये हो जाएगा। बावजूद इसके दिल्ली ...और पढ़ें

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। दिल्ली के विधायकों का वेतन 12,000 रुपये से बढकर अब 30,000 रुपये होगा। जो कि सभी भत्ते मिलाकर 90 हजार हो जाएगा। इसे मंजूरी देने के केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा के पास पत्र भेजा है।अब दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाकर इसे पास किया जाएगा, इसके बाद इसे अधिसूचित किया जाएगा।इसके बाद वेतन बढ़ पाएगा।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दूसरे राज्यों से अभी भी दिल्ली के विधायकों का वेतन कम है, जबकि तेलंगाना में 2.50 लाख, महाराष्ट्र में 2.32 लाख रुपये, उत्तर प्रदेश के अंदर 1.87 लाख और जम्मू कश्मीर आदि में 1.60 लाख रुपये वेतन है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 2015 में सत्ता में आने के बाद दिल्ली विधानसभा से विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए एक बिल पास किया, जो केंद्र सरकार को भेजा था।
2015 में विधायकों का वेतन करीब 12 हजार रुपये था।उन्हें विधानसभा क्षेत्र अलाउंस, कन्वेंस अलाउंस, टेलीफोन अलाउंस, सेक्रेटिएट अलाउंस और भत्ते मिलाकर 54 हजार वेतन मिल रहा है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा द्वारा पास किया गया बिल सात साल से केंद्र के पास लंबित था।केंद्र की ओर से अब दिल्ली विधानसभा के पास सुझाव आया है कि विधायकों का वेतन 12 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर दें।
केंद्र की अनुमति पर अब विधायकों को विधानसभा क्षेत्र अलाउंस 18 हजार से बढ़ाकर 25 हजार, कन्वेंस अलाउंस 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार, टेलीफोन अलाउंस 8 हजार से 10 हजार, सेक्रिटिएट अलाउंस 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार हो सकेगा।
सभी भत्ते, आफिस और सेक्रेटिएट आदि का किराया मिलाकर पहले के 54 हजार रुपये की जगह बढ़कर 90 हजार करने की केंद्र सरकार ने अनुमति दी है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली के विधायक की तनख्वाह इंटरनेट और वेबसाइट पर देखते हैं तो 2 लाख 10 हजार बताई जाती है, जो गलत जानकारी है।
आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता कर कहा कि दिल्ली के अंदर जब 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तो सरकार और विधायकों का मानना था कि किसी भी विधायक के लिए यह जरूरी है कि उसको एक सम्मानजनक वेतन मिले, ताकि वह बिना किसी बाहरी लोभ के बिना अपने वेतन के अंदर अपने परिवार का गुजारा कर सके और समाज की सेवा के अंदर अपना शत प्रतिशत योगदान दे सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।