Sakshi Murder Case: साहिल के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई, महिला आयोग का दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी
इस मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट के साथ मामले में गिरफ्तार आरोपितों के विवरण के साथ प्राथमिकी की प्रति मांगी है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी की हत्या को चौंकाने वाली घटना बताते हुए कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए। जल्द फैसला आना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक अशिक्षित व्यक्ति भी कभी इतना क्रूर नहीं हो सकता है और ऐसा अपराध कर सकता है।
उन्होंने कहा, एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र भी लिखा है। आयोग ने मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की भी मांग की है। कार्रवाई की रिपोर्ट से दिल्ली पुलिस को अवगत कराने के लिए भी कहा है।
रेखा शर्मा ने कहा, तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेगी और साक्षी के स्वजन से मुलाकात करेगी। समिति के सदस्य जांचकर्ता पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
दूसरी ओर, इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट के साथ मामले में गिरफ्तार आरोपितों के विवरण के साथ प्राथमिकी की प्रति मांगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।