Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: दिल्ली के इस पॉश इलाके में गरजेगा बुलडोजर? सांसद ने पुलिस और MCD को लिखा पत्र

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:53 PM (IST)

    Delhi Bulldozer Action साकेत में अतिक्रमण की समस्या को लेकर सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एमसीडी और पुलिस को पत्र लिखा है। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने सांसद से शिकायत की थी कि फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी वालों के कब्जे से जाम लगता है और पैदल चलने वालों को दिक्कत होती है। सांसद ने अधिकारियों से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    Saket encroachment: अतिक्रमण को लेकर सांसद ने पुलिस और एमसीडी को लिखा पत्र। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली।Bulldozer Action in Delhi: साकेत में अतिक्रमण को लेकर सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) ने एमसीडी साउथ जोन के डीसी व दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखा है। इसमें सांसद ने जल्द से जल्द स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा है। अतिक्रमण की परेशानी को लेकर लेकर स्थानीय आरडब्ल्यूए ने सांसद से शिकायत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इलाके में मुख्य मार्गों पर सड़क किनारे और फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए साकेत लंबे समय से संघर्षरत है। इस संबंध में आरडब्ल्यूए की ओर से मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

    वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा, नगर निगम उपायुक्त, एमसीडी व पुलिस से कई बार शिकायत हो चुकी है। लोगों की शिकायत है कि फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा है, जिसके चलते दिनभर जाम रहता है। वहीं पैदल चलने वाले फुटपाथ का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

    इसको लेकर दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी से भी गुहार लगाई थी। इस पर सांसद एमसीडी साउथ जोन के डीसी दिलखुश मीणा और दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान को पत्र लिखा है। इसमें साकेत में फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या पर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।

    फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए साकेत के अध्यक्ष राकेश डबास का कहना है कि इलाके में फुटपाथ पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को चलने के फुटपाथ तक नहीं मिलता। उन्हें सड़कों पर असुरक्षित सफर करना पड़ता है।

    साकेत में फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए की तरफ से फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन मिला था। इसको लेकर संबंधित एमसीडी और पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द समस्या का निदान करने को कहा गया है।

    रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद, दक्षिणी दिल्ली