Delhi: साक्षी को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले साहिल को न्यायिक हिरासत में भेजा, केस में जुड़ी नई धाराएं
Sakshi Murder Case दिल्ली की नाबालिग लड़की साक्षी को बेरहमी से मौत के घाट उतारने का आरोपित साहिल को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साहिल को न्यायिक हिरासत में भेजने की जानकारी दिल्ली पुलिस ने ही दी है।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। शाहबाद डेरी की 16 साल की लड़की की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर की गई हत्या के आरोपित साहिल खान के खिलाफ पुलिस ने एक और धारा जोड़ी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में अब एससी-एसटी एक्ट की धारा जोड़ी हैं।
पुलिस ने यह कार्रवाई अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग की सिफारिश पर की है। इस बीच, पुलिस ने आरोपित को रविवार की बजाय शनिवार शाम ही को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि साक्षी के हत्या आरोपित साहिल खान के खिलाफ नई धारा जोड़े जाने की पुष्टि की है।
चाकू से ताबड़-तोड़ वार
बीती 28 मई को शाहबाद डेरी क्षेत्र की रहने वाली साक्षी की चाकूओं के ताबड़-तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी थी।इतने से भी मन नहीं भरा तो हत्या आरोपित साहिल खान ने बड़ा सा पत्थर उठाकर साक्षी के सिर पर दे मारा।हत्या के बाद आरोपित बुलंदशहर भाग गया। अगले दिन पुलिस ने बुलंदशहर से उसे गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपित साहिल खान को शनिवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया। रोहिणी कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था, जिसकी अवधि कल रविवार को पूरी होनी थी। लेकिन पुलिस उसे आज ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया।पुलिस ने साहिल खान से हत्या में प्रयुक्त चाकू को कल बरामद कर लिया था।मोबाइल फोन पहले ही बरामद कर चुकी है।
अब पुलिस टाइम लाइन में तैयार करने जुटी
हत्या में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी और साक्षी व आरोपित के दोस्तों की मोबाइल से काल डिटेल रिकार्ड व चैट रिकार्ड हासिल करने के बाद पुलिस इस मामले की कड़ियों को जोड़ने में लग गई है। साक्षी हत्याकांड से पहले के घटनाक्रम, हत्याकांड के समय और उसके बाद क्या-क्या और कब-कब हुआ, यह टाइम लाइन पुलिस तैयार करने में जुट गई है।
यह बताया जा रहा है कि पुलिस की कई टीमों काे अलग-अलग एंगल से काम करने में जुटी हैं। एक टीम अब भी साक्षी और साहिल खान के दोस्तों से पूछताछ करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।