Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sagar Dhankar Murder: बहन की सगाई और शादी के लिए आरोपित प्रिंस ने मांगी जमानत, कोर्ट का दिल्ली पुलिस को नोटिस

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 03:22 PM (IST)

    Sagar Dhankar Murder Case रेसलर सागर धनकड़ हत्याकांड (Wrestler Sagar Dhankar) मामले में जेल में बंद आरोपी प्रिंस दलाल की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आरोपित ने याचिका दायर कर अपनी बहन की सगाई और शादी के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी।

    Hero Image
    बहन की सगाई और शादी के लिए आरोपित प्रिंस ने मांगी जमानत, कोर्ट का दिल्ली पुलिस को नोटिस

    नई दिल्ली, एजेंसी। रेसलर सागर धनकड़ हत्याकांड (Wrestler Sagar Dhankar) मामले में जेल में बंद आरोपी प्रिंस दलाल की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आरोपित ने याचिका दायर कर अपनी बहन की सगाई और शादी के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी। प्रिंस ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार मामले के 18 आरोपियों में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) शिवाजी आनंद ने याचिका पर पुलिस को नोटिस जारी कर मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर को सूचीबद्ध कर दी। आरोपी प्रिंस दलाल की ओर से अधिवक्ता स्वाति राठी ने कहा कि आवेदक की बहन की दो नवंबर को सगाई है और तीन और चार नवंबर को शादी की तारीख तय की गई है।

    15 अक्टूबर को तय किए गए थे आरोप

    अदालत ने 15 अक्टूबर को सुशील कुमार और 17 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा शुरू करने का निर्देश दिया था, क्योंकि उन्होंने हत्या और अन्य आरोपों से इनकार किया था। सुरक्षा कारणों से आरोपी व्यक्तियों को न्यायाधीश के समक्ष पेश नहीं किया जा सका।

    ये भी पढ़ें- Delhi: सागर धनखड़ हत्याकांड में रेसलर सुशील कुमार समेत 18 लोगों पर हत्या सहित अन्य मामलों में आरोप तय

    10 नवंबर को होगी मामले की सुनवाई

    अदालत ने मुकदमे की सुनवाई और अभियोजन साक्ष्य शुरू करने के लिए मामले को 10 नवंबर, 2022 को सूचीबद्ध किया था। कोर्ट ने 12 अक्टूबर को जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैरकानूनी रूप से जमा होने और आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं के तहत आरोप तय किए थे। साथ ही कोर्ट ने दो फरार आरोपितों के खिलाफ भी यही आरोप तय किए।

    ये भी पढ़ें- Crackers Ban करना भावनाओं को आहत करने जैसा', हिंदू संगठन बोला- पटाखा फोड़ने पर परेशान किया तो होगा बड़ा आंदोलन