दिल्ली के इस इलाके का हाल... टूटी सड़कें और रोड पर भरा पानी; मुश्किल में हजारों लोग
दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में सदर नाला रोड की हालत खस्ता है। सीवर का पानी सड़क पर भरा रहता है जिससे निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। टूटी सड़क और जलभराव के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि इस समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए। विधायक इमरान हुसैन ने बजट मिलते ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र स्थित सदर नाला रोड के स्थानीय लोग इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। यहां एक तरफ रोड पर सीवर का गंदा और बदबूदार पानी भरा हुआ है।
वहीं, दूसरी तरफ टूटी और अधूरी सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जल बोर्ड अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि करीब डेढ़ महीने पहले सीवर लाइन बदलने के नाम पर निगम कर्मचारियों ने सड़क की ऊपरी परत उधेड़ दी। लेकिन, इसके बाद जल बोर्ड न तो सीवर लाइन बदला और न ही सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो पाया।
सड़क बनी दलदल, हर दिन का सफर बना संघर्ष
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने बताया कि इस व्यस्त सड़क पर सीवर का पानी लंबे समय से भरा हुआ है। बरसात आते ही स्थिति और बद्तर हो जाती है। इसके बावजूद इलाके के स्थानीय लोगों और दुकानदारों को हर दिन इसी गंदगी के बीच से होकर संघर्ष भरा तय करना पड़ता है। यहां के हालात इतने बदतर हैं कि पिछले एक महीने में फिसलन के कारण कम से कम पांच से आठ लोग गिरकर घायल हो चुके हैं।
महत्वपूर्ण इलाकों को जोड़ती है यह सड़क, फिर भी उपेक्षित
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सदर नाला रोड, सदर बाजार, चांदनी चौक और लाल किला जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ती है। यह रोड न केवल व्यापारिक लिहाज से अहम है बल्कि ऐतिहासिक और पर्यटन दृष्टिकोण से भी बेहद जरूरी मार्ग है। इसके बावजूद निगम द्वारा इस सड़क को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
यहां सुबह -शाम बदबूदार पानी भरा रहता है। रोज दुकानों तक पहुंचना मुश्किल होता है। आवागमन का एक ही रास्ता है और वही जलभराव में डूबा पड़ा है। - यश, स्थानीय दुकानदार
सीवर का पानी अब घरों तक पहुंच रहा है। लगातार बदबू बनी रहती है। सड़क तोड़ी गई लेकिन उसके बाद काम वहीं अधूरा छोड़ दिया गया। - विपिन, दुकानदार
रिक्शा आए दिन सीवर के पानी में फंसता है। कई बार सवारियां गिर चुकी हैं। बच्चों के स्कूल खुलने के बाद और दिक्कत बढ़ गई है। बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने में बड़ी परेशानी होती है। - रवीना, गृहणी
यहां अब ग्राहक भी नहीं रुकते। पहले सीवर की समस्या थी। अब टूटे रोड और गंदगी ने व्यापार पूरी तरह चौपट कर दिया है। - आकाश, निवासी
सदर बाजार रोड पर दो से तीन सीवर पूरी तरह बैठ चुके है और कई जगह सीवर लाइन भी टूटी हुई है। यहां नई सीवर और लाइन डालने के लिए एस्टीमेट तैयार करवा दिया है। यहां सीवर और लाइन डालने का काम जल बोर्ड का है। बजट और टेंडर का काम जल बोर्ड का है। लेकिन, जल बोर्ड के पास अभी फंड की कमी है। जिसकी सरकार से मांग की गई है। नई सीवर लाइन डालने के लिए नगर निगम द्वारा आठ से दस दिन पहले रोड़ की ऊपरी परत को तोड़ा गया है।बजट मिलते ही जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। - इमरान हुसैन, विधायक- बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।