Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sadar Bazar Vidhan Sabha Chunav Result : सदर बाजार में AAP ने लगाया चौका, BJP-कांग्रेस को मिली करारी हार

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 08 Feb 2025 06:27 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे शनिवार (8 फरवरी) को घोषित किए गए। इस बार भी आम आदमी पार्टी सदर बाजार सीट को अपने खाते में रखने में कामयाब रही। बता दें कि आप उम्मीदवार सोमदत्त ने कुल 56177 वोट पाकर बीजेपी को करारी शिकस्त दी। बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार जिंदल आप उम्मीदवार सोमदत्त से कुल 6307 वोटों से हार गए हैं।

    Hero Image
    सदर बाजार विधानसभा सीट दिल्ली की 70 सीटों में से एक है।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे (Delhi Vidhan Sabha Election Result 2025) शनिवार (8 फरवरी) को घोषित किए गए। इस बार भी आम आदमी पार्टी सदर बाजार सीट को अपने खाते में रखने में कामयाब रही। बता दें कि आप उम्मीदवार सोम दत्त ने कुल 56177 वोट पाकर बीजेपी को करारी शिकस्त दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार जिंदल आप उम्मीदवार सोम दत्त से कुल 6307 वोटों से हार गए हैं। इस बार सदर बाजार विधानसभा चुनाव (Sadar Bazar Vidhan Sabha Chunav Result) से आप ने सोमदत्त, बीजेपी ने मनोज कुमार जिंदल और कांग्रेस ने अनिल भारद्वाज पर दांव लगाया था।

    पूर्व में रहे विजेता

      वर्ष   नाम   पार्टी
      2020   सोम दत्त   आप
      2015   सोम दत्त   आप
      2013   सोम दत्त   आप
      2008   राजेश जैन   कांग्रेस
      2003   राजेश जैन   कांग्रेस

    दिल्ली नगर निगम के 12 जोनों में से एक

    इस विधानसभा क्षेत्र का नाम देश के मशहूर बाजार सदर बाजार के नाम पर पड़ा है। इस क्षेत्र का सबसे मशहूर और लोकप्रिय इलाका सदर बाजार है। इस वजह से यह इलाका पूरे देश में जाना जाता है। यह बाजार खारी बावली के पश्चिमी इलाके में स्थित है। यह घरेलू सामान का थोक बाजार है।

    यह इलाका सदर बाजार और प्रताप बाजार, स्वदेशी मार्केट जैसे कई बाजारों के लिए जाना जाता है। यहां का मुख्य आकर्षण बाजार ही है। साथ ही इस इलाके में रेलवे स्टेशन सराय रोहिल्ला, सदर बाजार भी है। बाजार के साथ-साथ यह इलाका अपने खाने के लिए भी जाना जाता है। यह इलाका दिल्ली नगर निगम के 12 जोनों में से एक है।

    हम अपने पाठकों को हर पल खबरों से अपडेट करते हैं। हम आप तक ताज़ा और ब्रेकिंग न्यूज़ तुरंत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव परिणाम आने पर यह खबर अपडेट की जाएगी। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट के लिए जागरण से जुड़े रहें।