Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच के साथी सीनियर्स: दिल्ली के हरि नगर और ईस्ट ऑफ कैलाश में एक्सपर्ट देंगे फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग

    दिल्ली में हरि नगर और ईस्ट ऑफ कैलाश में सच के साथी सीनियर्स अभियान के तहत विश्वास न्यूज के एक्सपर्ट लोगों को फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग देंगे। इसके जरिए लोग डिजिटल सेफ्टी और संदिग्ध पोस्ट की जांच करने का तरीका जान सकेंगे। विश्वास न्यूज के इस अभियान का उद्देश्य समाज को भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए तैयार करना है।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 13 Apr 2025 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    एक्सपर्ट देंगे डिजिटल सेफ्टी के टिप्स (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। 'सच के साथी- सीनियर्स' अभियान के तहत विश्वास न्‍यूज के एक्सपर्ट दिल्ली के हरि नगर में 13 अप्रैल (रविवार) और ईस्ट ऑफ कैलाश में 14 अप्रैल (सोमवार) को लोगों को फैक्ट चेकिंग की बेसिक ट्रेनिंग देंगे। जागरण न्‍यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग के इस मीडिया साक्षरता अभियान के तहत प्रतिभागियों को डिजिटल सेफ्टी के टिप्स भी दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 13 को माया एन्क्लेव, हरि नगर और फिर 14 अप्रैल को भगत सिंह पार्क, ईस्ट ऑफ कैलाश में होगा। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संदिग्ध पोस्ट की जांच करने का तरीका सिखाया जाएगा।

    कार्यक्रम का विवरण

    पहला

    • तारीख : 13 अप्रैल
    • समय : 11 बजे से
    • स्‍थान : ईबी ब्लॉक, माया एन्क्लेव, हरि नगर, नई दिल्ली

    दूसरा

    • तारीख : 14 अप्रैल
    • समय : 11 बजे से
    • स्‍थान : भगत सिंह पार्क, संत नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश

    15 राज्‍यों में कार्यक्रम

    इस तरह का कार्यक्रम दिल्ली से पहले उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और बिहार में भी आयोजित किया जा चुका है। विश्‍वास न्‍यूज 15 राज्यों के 50 शहरों में वरिष्ठ और अन्य नागरिकों को मिस-इन्फॉर्मेशन के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित कर रही है।

    गूगल न्यूज इनिशिएटिव की पहल पर MICA के सहयोग से विश्वास न्यूज के इस अभियान का उद्देश्य समाज को भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए तैयार करने के साथ ही उन्हें फैक्ट चेक की बुनियादी जानकारी से रूबरू कराना है।

    'सच के साथी-सीनियर्स' अभियान के बारे में

    'सच के साथी-सीनियर्स' विश्वास न्यूज का जागरूकता के लिए प्रशिक्षण और मीडिया साक्षरता अभियान है। विश्वास न्यूज जागरण समूह की फैक्ट चेकिंग टीम है, जो अब तक करीब छह करोड़ से अधिक नागरिकों को जागरूकता अभियान से जोड़ चुकी है।

    विश्वास न्यूज टीम इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) और गूगल न्यूज इनिशिएटिव के साथ फैक्ट चेकिंग और मीडिया लिटरेसी पर 2018 से काम कर रही है।