Delhi EV Policy: '50 से 80 हजार के चालान हों माफ', CNG से इलेक्ट्रिक में जाने को ग्रामीण सेवा वाले तैयार
Delhi EV Policy दिल्ली की मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है जिससे ईवी नीति 2.0 को लागू करने के लिए और समय मिल जाएगा। इस बीच जहां एक ओर सीएनजी ऑटो चलाने वाले इलेक्ट्रिक में बदलने का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीण सेवा चलाने वाले ड्राइवर सीएनजी से इलेक्ट्रिक में जाने को तैयार हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एक तरफ सीएनजी ऑटो वाले जहां अपने ऑटो को इलेक्ट्रिक में बदलने का विरोध कर रहे हैं। वहीं, ग्रामीण सेवा चलाने वाले अपने वाहन को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए आगे आए हैं। ये लोग चाहते हैं कि इनके पुराने हो चुके ग्रामीण सेवा वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदला जाए।
दिल्ली में करीब 6000 ग्रामीण सेवा वाहन चलते हैं। इनकी जगह पर इलेक्ट्रिक में बदलने का इन्हें परमिट तभी मिल सकता है जब इन वाहनों पर कोरोना काल के समय से बकाया मोटे-मोटे चालान का भुगतान किया जाए। इन्हें माफ किए जाने के लिए ग्रामीण सेवा संचालकों ने मुख्यमंत्री से मांग की है।
कब हुई थी ग्रामीण सेवा की शुरुआत?
दिल्ली में ग्रामीण सेवा की शुरुआत सन 2010 में की गई थी जब सुप्रीम कोर्ट ने डीजल बसों पर दिल्ली में बिल्कुल प्रतिबंध लगा दिया था। उस समय की शीला सरकार ने बसों की एकाएक हो गई कमी को देखते हुए फैसला लिया था कि ग्रामीण इलाकों में लास्टमाइल कनेक्टिविटी का साधन उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण सेवा वाहन चलाए जाएं।
उस समय 6000 परमिट जारी किए गए थे तभी से यह वाहन चले आ रहे हैं और लगभग अब उम्र पूरी करने के कगार पर हैं। पूर्व की आप सरकार ने इन्हें इलेक्ट्रिक में बदलने की घोषणा की थी और मंजूरी भी दी थी।
क्या है परिवहन विभाग का नियम?
मगर यह योजना आगे नहीं बढ़ पाई और अब तक केवल एक ग्रामीण सेवा वाहन को इलेक्ट्रिक में बदला जा सका है। कारण यह है कि कोरोना महामारी के समय से अब तक इन वाहनों पर चालान आ रहे हैं। एक-एक ग्रामीण सेवा वाहन पर 50000 से लेकर 80000 तक के चालान लंबित हैं।
परिवहन विभाग का नियम है कि जब तक इन चालान का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक इन वाहन मालिकों के नाम से इलेक्ट्रिक का परमिट जारी नहीं किया जा सकता है। भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है ग्रामीण सेवा संचालक लगातार सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भी समय मांगा हुआ है।
कैपिटल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चंदू चौरसिया का कहना है कि मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें और इन चालान को माफ कराएं। जिसमें से बड़ी संख्या में चालान कोरोना महामारी के समय जारी किए गए हैं।उन्होंने कहा कि पूर्व की आप सरकार ने इन्हें माफ कराने का भी भरोसा दिया था जो माफ नहीं किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।