चोटी कटने का रहस्य कायम, अब यूपी में उड़ी कैंची के हवा में लहराने की अफवाह
महिलाओं की चोटी कटने का रहस्य बरकरार है। इस बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कैंची के हवा में उड़ने की बात सामने आई है।
गाजियाबाद (जेएनएन)। लंकापुरी कॉलोनी में कुछ दिनों से खासकर रात में हवा में कैंची उड़ने की अफवाह से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग आशंका जता रहे हैं कि कैंची चोटी काटने के लिए किसी ने तंत्र क्रिया के जरिए हवा में उड़ाई है। एसडीएम ने अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पहली बार यह घटना सोमवार रात को चर्चा में आई।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात को लंकापुरी कॉलोनी में तीन-चार महिलाओं ने हवा में कैंची उड़ने की अफवाह फैला दी। महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने कैंची को हवा में खुद उड़ते हुए देखा है। इतना ही नहीं, एक महिला के सिर के नजदीक भी कैंची पहुंच गई थी।
इसकी सूचना कॉलोनी में आग की तरह फैल गई। इस सूचना से लोग दहशत में आ गए और लोगों ने पूरी रात जागकर गुजारी। महिलाओें व बच्चियों में इसको लेकर ज्यादा डर देखने को मिला। गहमागहमी के बीच मंगलवार सवेरे इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन मौके पर कुछ भी ऐसा नहीं मिला।
उधर, हवा में कैंची उड़ने की बात घर-घर में चर्चा का विषय बनी रही। किसी ने इसे अफवाह करार दिया तो किसी ने इस बात पर विश्वास करते हुए कहा कि किसी तांत्रिक ने हवा में कैंची उड़ाने का काम किया है।
हालांकि, अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एसडीएम अतुल कुमार ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसडीएम का कहना है कि इस तरह अफवाह फैलाकर समाज में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।