500 व 1000 के नोट बंद: न घबराएं दिल्ली-NCR के लोग, ये उपाय है ना !
लोग खरीदारी के लिए इंटरनेट बैंकिंग और पेटीएम के माध्यम से खुदरा स्थानों पैसे का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। काले धन पर लगाम लगाने के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सरकार ने 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को अमान्य करार दे दिया है। अब इन नोटों के जरिए लेन-देन नहीं किया जा सकता है। काले धन वालों को झटका लेने के लिए सरकार की तरफ से अचानक इस तरह का फैसला लिया जाना जरूरी था, लेकिन इससे फौरी तौर पर आम लोगों की भी परेशानी बढ़ गई है। घबराने की जरूरत नहीं है, आम लोगों के लिए ये हैं उपाय।
1- घबराए नहीं, 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैंक या पोस्ट ऑफिस में बदलने या जमा करने के लिए 50 दिन हैं।
2- 10, 20, 50, 100 के नोट और सिक्के पहले की तरह चलते रहेंगे।
3-11 नवंबर की आधी रात तक सरकारी अस्पतालों में 500 और 1000 के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। इस दौरान सरकारी अस्पतालों के दवाखानों में डॉक्टरों की पर्ची पर दवा खरीदने में पुराने नोटों का इस्तेमाल हो सकता है।
दिल्ली के बाजारों में इमरजेंसी जैसे हालात, रोजमर्रा के काम भी प्रभावित
4- रेल टिकट बुकिंग और एयर ट्रेवल बुकिंग लिए पहले 72 घंटों तक पुराने नोटों का इस्तेमाल हो सकता है।
5- अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आने या विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए 5 हजार रुपये मूल्य के पुराने नोटों को बदले जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जरूर पढ़ें : 500-1000 के नोट बंद: जानिए - आपके मन में उठ रहे इन सवालों के जवाब
शुरुआती 72 घंटों के लिए सरकारी कंपनियों के अधिकृत पेट्रोल, डीजल और सीएनजी स्टेशनों, दूध के बूथों, सरकारी को-ऑपरेटिव स्टोर्स पर पुराने नोट चलेंगे।
- इलेक्ट्रॉनिक फंड पेमेंट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेन-देन पर कोई रोक नहीं
- अगर 30 दिसंबर तक आप अपने सभी पुराने नोट नहीं जमा कर पाते हैं तो कोई बात नहीं। तब भी आपके पास एक रास्ता होगा। आप आरबीआई के अधिकृत कार्यालयों पर अपना आईडी कार्ड दिखाकर एक घोषणा पत्र भरकर 31 मार्च 2017 तक इन पुराने नोटों को जमा कर सकेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन और नकली करेंसी को रोकने के लिए मंगलवार की आधी रात को 500 और 1000 रुपये के करेंसी के नोटों का चलन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस घोषणा के बाद आम लोग किसी भी पैनिक की स्थिति से बचने के लिए हम आपको बता रहे हैं, कि 500 और 1000 रुपए के नोट का क्या करें।
ये भी अपनाएं उपाय
1- एमरजेंसी की स्थिति में लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदारी डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिये करें या फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करें।
2- लोग खरीदारी के लिए इंटरनेट बैंकिंग और पेटीएम के माध्यम से खुदरा स्थानों पैसे का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं। जनरल स्टोर, पेट्रोल पंप और छोटे बड़े स्टोर मोबाइल के माध्यम से इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
10 दिसंबर से आएंगे नए नोट
इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा है कि 500 और 2000 रुपए के नोट बाजार में 10 दिसंबर से सरकार लाने की तैयारी में भी है। ऐसे में पुराने नोट हटने के बाद नए नोट आपको बाजार में मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।