Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू की बेटी मीसा की जिंदगी में 21 सितंबर को आने वाला है ट्विस्‍ट, जानें दिल्‍ली कनेक्‍शन

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 01 Sep 2019 08:29 AM (IST)

    ईडी ने मामले में मीसा भारती उनके पति शैलेश कुमार और 35 अन्य को नामजद किया गया है। 35 आरोपितों में से 20 कंपनियां हैं जिनका संबंध मीसा भारती से होना बताया गया है।

    लालू की बेटी मीसा की जिंदगी में 21 सितंबर को आने वाला है ट्विस्‍ट, जानें दिल्‍ली कनेक्‍शन

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। मनी लांड्रिंग मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और पूर्व सांसद मीसा भारती के खिलाफ दायर पूरक आरोप पत्र पर राउज एवेंन्यू कोर्ट 21 सितंबर को संज्ञान लेगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीसा भारती के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में 10 जुलाई को पूरक आरोप पत्र दायर किया था। आरोप पत्र पर ईडी के निवेदन को रिकॉर्ड पर लेते हुए विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने मामले को अगली सुनवाई तक के लिए स्थगित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 लोग हैं नामजद
    ईडी ने मामले में मीसा भारती, उनके पति शैलेश कुमार और 35 अन्य को नामजद किया गया है। 35 आरोपितों में से 20 कंपनियां हैं, जिनका संबंध मीसा भारती से होना बताया गया है। कंपनियों के अलावा 15 व्यक्तियों को आरोपितों बनाया गया है, जिनमें से आठ सीए हैं। मीसा भारती और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने अन्य आरोपितों के साथ मिलकर करीब आठ हजार करोड़ रुपये के काले धन को सफेद किया।

    ईडी ने जब्‍त की है मीसा की फार्म हाउस
    कारोबारी सुरेंद्र जैन और विरेंद्र जैन की कंपनी के साथ मिलकर मनी लांड्रिंग की गई। ईडी ने इस मामले में मीसा भारती के दिल्ली के बिजवासन इलाके में स्थित 12 बीघा में फैले फार्म हाउस को कुर्क किया था। फार्म हाउस मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटिड नाम की कंपनी के नाम पर खरीदा गया और यह कंपनी मीसा भारती की है। आरोपपत्र में यह भी कहा गया है कि इस फार्म हाउस की खरीद फर्जी कंपनियों के जरिए हुई।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक