आम लोगों के लिए खुला अंग्रेजों के जमाने का रोशनआरा क्लब, कई दिग्गज क्रिकेटर रह चुके हैं हिस्सा
एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली में पुनर्निर्मित रोशनआरा क्लब का उद्घाटन किया जो अब आम जनता के लिए खुल गया है। इस क्लब का जीर्णोद्धार किया गया है और इसमें खेल सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं। इसे बीसीसीआई का जन्मस्थान माना जाता है। यहाँ कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी खेल चुके हैं। अब यहाँ कई खेलों के वार्षिक टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्लीवासियों के जीवन को सुगम बनाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए एलजी वीके सक्सेना ने रविवार शाम पुनर्निर्मित धरोहर रोशनआरा क्लब का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अंग्रेजों के जमाने में शुरू हुआ यह क्लब आम लोगों के लिए खोल दिया गया।
इस मौके पर एलजी ने कहा, "दिल्ली विरासतों का शहर है और पिछले तीन वर्षों में यहां कई विरासत संरचनाओं का पुनर्निर्माण किया गया है। भविष्य में हम और अधिक पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।" इस महत्वपूर्ण अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल, स्थानीय विधायक अशोक गोयल और डीडीए उपाध्यक्ष एन. सरवण कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
करीब ढाई साल पूर्व एलजी ने लिया था इसकी जर्जर अवस्था का संज्ञान
12 जनवरी 2023 को एलजी ने रोशनआरा क्लब के अपने पहले दौरे पर, इस क्लब को बहुत ज्यादा उपेक्षित स्थिति में पाया। यह खराब रखरखाव और जर्जर हो चुके अग्रभाग के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। डेढ़ साल से अधिक समय तक बंद रहे इस क्लब को 29 सितंबर, 2023 को डीडीए ने आधिकारिक रूप से अपने कब्जे में ले लिया।
इसके बाद इस क्लब की मूल विरासत को संरक्षित करते हुए इसकी भव्यता को पुनर्स्थापित करने के लिए व्यापक सिविल, विद्युत और सौंदर्य संबंधी जीर्णोद्धार कार्य किया।इस दौरान क्लब की स्थापत्य विरासत के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया। यूरोपीय शैली के दरवाज़े और खिड़कियां, मैंगलोर टाइल वाली छत और इंट्रीकेट वुडन ट्रस सहित सदियों पुराने अग्रभाग का सावधानीपूर्वक जीर्णोद्धार किया गया है। प्राचीन झूमरों और मूल साज-सज्जा के पारंपरिक आकर्षण को पुनर्जीवित करने के लिए नवीनीकृत और पुनः तैयार किया गया है।
माना जाता है बीसीसीआई का जन्मस्थल
रोशनआरा क्लब, भारतीय क्रिकेट के उद्गम स्थल के रूप में एक अनूठी विरासत है। इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) का जन्मस्थान माना जाता है। उत्तरी दिल्ली के मध्य में स्थित, यह क्लब एक सदी से भी अधिक समय से प्रतिष्ठा और उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है। 22 एकड़ से अधिक हरे-भरे शांत क्षेत्र में फैला यह क्लब लंबे समय से अपने सदस्यों के लिए एक शाही और हरे-भरे आश्रय स्थल के रूप में कार्य करता रहा है।
फीस देकर ले सकते हैं इन खेलों का मजा
रोशनआरा क्लब में विभिन्न आउटडोर खेल सुविधाएं भी शुरू की गई हैं। इसमें समय सीमा के साथ एक तय शुल्क देकर लोग सुबह सात से शाम पांच बजे के बीच विभिन्न खेल सुविधाओं का मजा ले सकते हैं।
-टेनिस (सिंथेटिक कोर्ट)-एक घंटे खेलने के लिए 240 रुपए
-टेनिस (क्ले कोर्ट)-40 मिनट खेलने के लिए 100 रुपए
-बास्केटबॉल- एक घंटा खेलने के लिए 100 रुपए शुल्क
-क्रिकेट (वीकडे)- सुबह नौ से शाम चार बजे तक खेलने के लिए 11,800 रुपए
-क्रिकेट (वीकेंड)- सुबह नौ से शाम चार बजे तक खेलने के लिए 16,500 रुपए
-मिनी फुटबाल- सुबह सात से शाम पांच बजे के दौरान वीकडे में एक घंटे खेलने के लिए 1500 रुपए
-मिनी फुटबाल- वीकेंड में एक घंटे खेलने के लिए 3120 रुपए शुल्क देना होगा।
खानपान की भी मिलेगी पूरी सुविधा
अधिकारियों ने बताया कि क्लब की मुख्य इमारत में खानपान की सुविधा भी मिलेगी। क्लब में रेस्तरां सेवाओं के लिए कई कदम कदम उठाए गए हैं।
क्लब में खेल चुके क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी
क्लब से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी रोशनआरा क्लब के क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेल चुके हैं। इस मैदान पर भारत के पूर्व कप्तान नवाब मंसूरी अली खान पटौदी, मोहिंदर अमरनाथ, बिशन सिंह बेदी, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं साल 2020 व 2021 में कोरोना काल में आइपीएल की चार टीमों के खिलाड़ियों ने क्लब के क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास भी किया था।
कई खेलों के वार्षिक टूर्नामेंट भी होंगे
अधिकारियों के अनुसार इस क्लब के पूरी तरह से शुरू होने के बाद इसमें कई वार्षिक टूर्नामेंटों का भी आयोजन किया जाएगा। क्लब में कई खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। कई खिलाड़ी क्लब में अभ्यास के लिए आते हैं। पूर्व में साल में कई खेलों के टूर्नामेंट भी यहां पर आयोजित किए गए हैं। इस क्लब में बैडमिंटन, बिलियर्ड्स, स्वैश, जिम/ फिटनेस सेंटर, स्विमिंग, सोना और स्टीम एरिया, योग की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।