Delhi Crime: रोहिणी सेक्टर-16 में बेखौफ बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में फैली दहशत
रोहिणी सेक्टर-16 बाहरी दिल्ली में बाइक सवार चार बदमाशों ने एक घर पर कई राउंड फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी वैगनआर और ग्रैंड विटारा कारों पर भी गोलियां चलाईं। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। आगे विस्तार से पढ़िए।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में रोहिणी सेक्टर-16 में दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। वहीं, फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है कि फायरिंग एक शख्स के घर पर की गई है। वहीं, घर नीचे खड़ी बैगनार कार और ग्रैंड विटारा कार पर भी चार गोलियां चलाई हैं। उधर, मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।