Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Hospitals: दिल्ली के इस अस्पताल में शुरू होगी नई सुविधा, मरीजों की बड़ी टेंशन होगी दूर

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:04 AM (IST)

    दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने मशीन खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले वर्ष की शुरुआत में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जिससे मरीजों को कम चीरे और जल्दी ठीक होने का लाभ मिलेगा। शुरुआत में यूरोलॉजी और बाद में अन्य विभागों में भी इसका विस्तार किया जाएगा।

    Hero Image
    अस्पताल में मरीजों को रोबोटिक सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आरएमएल अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की मशीन लगेगी। अस्पताल प्रशासन ने रोबोटिक मशीन खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    इसलिए पांच से छह महीने में आरएमएल अस्पताल के यूराेलाजी विभाग के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में रोबोटिक मशीन लग जाएगी। इससे अगले वर्ष के शुरुआत में इस अस्पताल में भी मरीजों को रोबोटिक सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधा मिलने लगेगी।

    डॉक्टर बताते हैं कि रोबोटिक सर्जरी के दौरान मरीज को बड़ा चीरा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा रोबोटिक सर्जरी में 3डी तकनीक इस्तेमाल होती है। इससे मरीज के अंग के जिस हिस्से की सर्जरी करनी होती है डॉक्टर को ज्यादा साफ दिखाई देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जरी होगी ज्यादा सटीक

    साथ ही सर्जरी के दौरान रोबोटिक आर्म शरीर के उस हिस्से के पास भी आसानी से पहुंच जहां डॉक्टर के लिए हाथ से सर्जरी करना आसान नहीं होता। इससे रोबोटिक मशीन से सर्जरी ज्यादा सटीक होती है। सर्जरी के दौरान रक्तस्राव कम होने से मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं।

    इससे कम समय में मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है। इससे अस्पतालों में सर्जरी अधिक हो सकती है। यही वजह है कि रोबोटिक सर्जरी की सुविधा बढ़ रही है। खास तौर पर बड़े निजी अस्पतालों में इस तकनीक का इस्तेमाल अधिक हो रहा है।

    सरकारी क्षेत्र के अस्पतालों में अभी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा अभी कम है। दिल्ली में अभी चार सरकारी अस्पतालों में रोबोटिक मशीनें उपलब्ध है। इसमें एम्स, सफदरजंग अस्पताल, राष्ट्रीय क्षय रोग और श्वसन रोग संस्थान और दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान शामिल है।

    दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान मेंं डॉक्टरों की कमी के कारण यह मशीन सर्जरी के लिए खास इस्तेमाल नहीं हो पा रही है। ऐसे में एम्स, सफदरजंग अस्पताल व राष्ट्रीय क्षय रोग और श्वसन रोग संस्थान में ही मरीजों को रोबोटिक सर्जरी की सुविधा ठीक से मिल पा रही है। इन तीनों अस्पतालों के अलावा आरएमएल राष्ट्रीय राजधानी में स्थित केंद्र सरकार का चौथा अस्पताल होगा जहां मरीजों को रोबोटिक सर्जरी की सुविधा मिल सकेगी।

    आरएमएल अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में रोबोटिक मशीन लगेगी। इससे प्रोस्टेट कैंसर व यूरोलाजी से संबंधित अन्य बीमारियों की रोबोटिक सर्जरी होगी। यूरोलाजी के मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू होने के बाद धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। इसलिए बाद में जनरल सर्जरी, गायनेकोलाजी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इत्यादि विभागों के मरीजों की भी रोबोटिक सर्जरी हो सकेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner