Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Advanced Osteoarthritis की वजह से मरीज आठ साल से था लाचार, इस रोबोट असिस्टेड तकनीक से मिली घुटनों के दर्द से निजात

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:18 PM (IST)

    साकेत के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में डॉ. सुजॉय भट्टाचार्जी के नेतृत्व में पहली बार रोबोट-असिस्टेड सीमेंटलेस मीडियल पिवट नी रिप्लेसमेंट सर्जरी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोबोट असिस्टेट सर्जरी के बारे में जानकारी देते डॉ. सुजाॅय।

    शालिनी देवरानी, दक्षिणी दिल्ली: साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने हाल ही में एक उपलब्धि हासिल की गई है।

    मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के चेयरमैन डॉ. सुजॉय भट्टाचार्जी के नेतृत्व में पहली बार Robot-assisted cementless medial pivot knee replacement surgery की गई।

    यह सर्जरी झारखंड के धनबाद निवासी 54 वर्षीय मरीज पर की गई, जो पिछले आठ साल से घुटनों के तेज दर्द और Advanced Osteoarthritis से पीड़ित थे।

    विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उन्नत तकनीक की मदद से यह सर्जरी पूरी की, जिससे मरीज को चलने-फिरने में काफी राहत मिली है।

    डॉ. सुजॉय भट्टाचार्जी ने बताया कि तकनीक के उपयोग से इलाज की गुणवत्ता और सफलता दर में काफी सुधार आया है। खासकर रोबोटिक सर्जरी जैसी उन्नत विधियों से न सिर्फ ऑपरेशन सटीक होता है, बल्कि मरीज की रिकवरी भी तेज होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि देश में रोबोटिक सर्जरी को लेकर अभी भी कई भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने के लिए जागरुकता जरूरी है।

    रोबोटिक सर्जरी में इंसान और मशीन दोनों की विशेषज्ञता का लाभ मिलता है, जिससे जटिल सर्जरी भी कम जोखिम में और कम समय में पूरी हो जाती है।

    अस्पताल का दावा है कि यह दुनिया में अपनी तरह की पहली और सबसे एडवांस नी रिप्लेसमेंट सर्जरी है। इससे भविष्य में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

    डॉ. भट्टाचार्जी ने कहा कि तकनीक के साथ डॉक्टरों की विशेषज्ञता मिलकर इलाज को और अधिक सुरक्षित, सटीक और सफल बना रही है।