दिल्ली: टेंपो चालक से एक लाख लूटकर फरार हुए बदमाश
बदमाशों ने टेंपो चालक से लाखों रुपये लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। केशवपुरम इलाके में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने टेंपो चालक से लाखों रुपये लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। चालक ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अरविंद कुमार परिवार के साथ हैदरपुर में रहते हैं। अरविंद बादली निवासी गिरधारी लाल के गोदाम से सामान लाने व ले जाने का काम करते हैं। शनिवार को वो गोदाम से कुछ पॉलीथीन के रोल भरकर शास्त्री नगर स्थित मुकेश जैन की फैक्ट्री गए थे। सामान छोड़ने के बाद मुकेश ने अरविंद को एक लाख छह हजार दो सौ रुपये दे दिए।
दिल्ली फिर हुई शर्मसार, मकान मालिक ने जर्मन महिला के साथ की छेड़छाड़
रुपये जेब में रखकर अरविंद केशवपुरम मेट्रो स्टेशन से प्रेमवाड़ी पुल के बीच पहुंचे ही थे, तभी रास्ते में बाइक सवार 2 लड़कों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पीड़ित ने टेंपो धीमा कर दोनों लड़कों से कारण जानना चाहा। टेंपो खड़ा करते ही दोनों बदमाश अरविंद के पास आए और जान से मारने की धमकी देकर उनसे रुपये लूट लिए। मामले में पुलिस का कहना है कि बताए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।