Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: करोलबाग बाग में लुटेरों ने बीच सड़क पर गोली मार देने की दी धमकी, नहीं डरा सेल्समैन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 09:35 AM (IST)

    Delhi Crime दिल्ली के करोलबाग इलाके में दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर लूट की कोशिश की गई। लेकिन दिलेरी दिखा पीड़ित बदमाशों की बाइक को ओवरटेक कर अपने कार्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Crime: करोलबाग बाग में लुटेरों ने बीच सड़क पर गोली मार देने की दी धमकी

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के करोल बाग इलाके में लूट की कोशिश का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार सेल्समैन को रोक कर लूटने की कोशिश की और गोली मार देने की धमकी दी। बदमाशों ने अपनी बाइक को पीड़ित की स्कूटी से सटाते हुए कहा कि उसके पास जितने पैसे हैं वह उसे दे नहीं तो उसे गोली मार दी जाएगी। घटना सड़क पर चलते यातायात के बीच हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों की धमकी से वह नहीं डरा और स्कूटी भगाते हुए कार्यालय पहुंच गया। बदमाश भी पीछा करते हुए उसके आफिस तक आ गए। सेल्समैन जबतक आफिस से बाहर नहीं निकला तब तक करीब एक घंटे तक वे उसका इंतजार करते रहे।

    बाइक और पिस्टल छोड़ फरार हो गए बदमाश

    सेल्समैन को जब लगा की बदमाश जा चुके होंगे तब वह कार्यालय से बाहर आया। उसने देखा की तीनों बदमाश बाइक के साथ वहीं खड़े हैं, इस पर सेल्समैन जब अपने कुछ दोस्तों के साथ बदमाशों के पास आए तो बदमाश बाइक और पिस्टल छोड़ वहां से फरार हो गए। करोल बाग थाना पुलिस ने लूट की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    मेरठ के रहने वाले आकाश सत नगर करोलबाग में मोबाइल एसेसरीज की दुकान में काम करता है। बृहस्पतिवार को वह गफ्फार मार्केट से एक ग्राहक के यहां से दो लाख रुपये लेकर स्कूटी से अपने कार्यालय आ रहा था। दोपहर में गंगा मंदिर मार्ग हाथी वाला चौक के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने अपनी बाइक उसकी स्कूटी से सटा लिया। बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने पिस्टल निकालकर कहा कि जितने पैसों है वह उन्हें सौंप दें अन्यथा गोली मार दी जाएगी। हिम्मत से काम करते हुए वह अपने कार्यालय पहुंच गया।

    बाइक पर नहीं था नंबर प्लेट

    बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था। बताया जा रहा है कि उक्त बाइक चोरी की हो सकती है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल और बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच कर बदमाशों के पहचान का प्रयास कर रही है।