दिल्ली के इस इलाके में जमकर गरजा बुलडोजर, सड़क किनारे बनी झुग्गियों को किया ध्वस्त
दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में नगर निगम का बुलडोजर शुक्रवार को खूब गरजा। शाहदरा दक्षिणी जोन की टीम ने यहां पर सड़क किनारे बनी झुग्गियों में तोड़फोड़ की ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नगर निगम का बुलडोजर शुक्रवार को गरजा। शाहदरा दक्षिणी जोन की टीम ने आईपी एक्सटेंशन में सड़क किनारे बनी झुग्गियों को तोड़ा। एक दर्जन से अधिक झुग्गियों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया। यहां पर सर्विस रोड पर अवैध रूप से रखे गए कंटेनर को भी हटाया गया।
प्रीत विहार वार्ड के मधु विहार क्षेत्र में रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों ने सड़क तक कब्जा कर रखा था। दो दिन पहले यहां पर उपायुक्त ने दौरा कर स्थिति देखी थी और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। उसके तहत इस क्षेत्र में शुक्रवार को कार्रवाई कर कई स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया।
रेहड़ियों काे जब्त किया गया। दुकानों के बाहर रखा सामान भी उठाया गया। वहीं स्पेशल टास्क फोर्स ने निगम के शाहदरा उत्तरी जोन की टीम के साथ मिलकर सिग्नेचर ब्रिज से सोनिया विहार तक वजीराबाद रोड से 10 अस्थायी दुकानों को हटाया। खजूरी चौक पर भी कार्रवाई कर रेहड़ियों को जब्त किया गया।
लक्ष्मी नगर में बोर्ड हटाए
नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने लक्ष्मी नगर मेन मार्केट में दुकानों पर लगे कई बोर्ड हटाए। उपायुक्त बादल कुमार अपनी टीम के साथ यहां आए थे।
इस दौरान बाजार क्षेत्र की कुछ समस्याओं का पता लगने पर उनको दूर कराया गया। नालियों की सफाई कराई गई। इस कार्य में सुपर सकर मशीन की मदद ली गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।