Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के खिचड़ीपुर में पाइपलाइन की खोदाई के दौरान धंसी सड़क, बड़ा हादसा टला; पीडब्ल्यूडी ने शुरू की कार्रवाई

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 08:08 PM (IST)

    दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में रविवार सुबह दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन की खुदाई के दौरान सड़क धंस गई। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर वाहनों का आवागमन नहीं हो रहा था। सड़क पर हुए पांच फीट गहरे गड्ढे को बैरिकेड से ढक दिया गया है और रूट डायवर्ट कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी ने सड़क को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    खिचड़ीपुर में सड़क धंसी, बाल-बाल बचे लोग।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। खिचड़ीपुर क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन की खोदाई के दौरान सड़क धंस गई। गनीमत रही उस वक्त सड़क पर वाहनों का आवागमन नहीं हो रहा था। सड़क पर हुए पांच फीट गहरे गड्ढे को आनन फानन बैरिकेड से कवर करने के साथ रुट डायवर्ट किया गया। गड्ढा होने की सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी ने सड़क को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने बताया कि खिचड़ीपुर में दिल्ली जल बोर्ड पानी की पाइपलाइन डाल रहा है। रविवार सुबह 11 बजे अचानक से सड़क धंस गई, वहां से कुछ दूरी पर ही खोदाई की जा रही है। जिस जगह सड़क धंसी, वहां दो स्कूल हैं और मार्केट भी है। डीटीसी की बसों का आवागमन भी होता है। रविवार को अधिकतर लोगों की छुट्टी होती है। इस कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन बहुत कम था।

    पुलिस को सड़क पर गड्ढा होने की सूचना मिली

    अचानक से सड़क धंसने की वजह से लोग डर गए। जिस सड़क पर गड्ढा हुआ है, वह कोंडली, नोएडा और आइपी एक्सटेंशन की ओर जाती है। पुलिस को सूचना देकर गड्ढे के पास बैरिकेड लगाए गए। मयूर विहार फेज-दो के पार्षद देवेंद्र चौधरी ने बताया कि जैसे ही उन्हें सड़क पर गड्ढा होने की सूचना मिली वह मौके पर गए।

    पीडब्ल्यूडी ने दुरुस्त करने का काम शुरू किया

    पीडब्ल्यूडी को गड्ढे की सूचना दी। गड्ढे के कारण रुट डायवर्ट होने की वजह से वाहन चालकों को मयूर विहार से लाल बहादुर अस्पताल होते हुए एक किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर अपने गंतव्य गए। रविवार दोपहर को पीडब्ल्यूडी ने सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में चाकूबाजी की घटना से सनसनी, गुस्साए शख्स ने तीन लोगों को किया घायल; वजह जान पुलिस भी हैरान