Delhi Murder: राज पार्क में रिक्शा चालक की चाकू गोदकर हत्या, दोस्त पर हत्या का शक; परिवार में मातम
दिल्ली के राजपार्क इलाके में एक रिक्शा चालक नवीन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार ने नवीन के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। नवीन मंगोलपुरी में अपनी पत्नी और मां के साथ रहता था। घटना की खबर से परिवार में मातम छाया हुआ है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजपार्क थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात एक रिक्शा चालक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर हत्या की धारा में मामला दर्ज कर आरोपितों को पता लगाने में जुटी हुई है।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपितों का पता लगा रही है। वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि मृतक के दोस्त ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कई अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है।
मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय नवीन के रूप में
मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी कोमल के साथ मंगोलपुरी क्षेत्र में रहता था। पास में ही उनकी मां उमा अपने छोटे बेटे राजेश के साथ रहती हैं। भाई राजेश ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब 1:30 बजे उनकी माताजी के मोबाइल पर संजय गांधी अस्पताल से फोन पर जानकारी मिली कि नवीन को चाकू लगी है।
सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि नवीन की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। वारदात वाले दिन नवीन दोपहर में उसे रिक्शा चलाते हुए मंगोलपुरी में मिला था। उसके साथ उसका एक दोस्त भी था। हत्या का शक उसके दोस्त पर ही है।
बुजुर्ग मां ऊमा का रो-रोकर बुरा हाल
नवीन की हत्या के बाद बुजुर्ग मां ऊमा का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने ने बताया कि उसके दोस्त ने ही नवीन की हत्या की है। बृहस्पतिवार रात में बेटे का इंतजार कर रही थी। लेकिन वह घर नहीं आया। कहीं से आने के बाद उनका बेटा उनसे मिलने जरूर आता था।
नवीन की पत्नी कोमल ने बताया कि उनका मायका नजफगढ में है। उनकी तबीयत खराब होने के कारण कुछ दिनों से वह मायका में ही रह रही थी। अचानक उन्हें जानकारी मिली कि नवीन की चाकू गोदकर हत्या कर दी है। यह सुनकर मुझे यकीन नहीं हुआ।
हत्या के एक घंटे पहले मृतक की हुई थी पत्नी से फोन पर बात
पत्नी कोमल ने बताया कि वारदात के एक घंटे बाद ही नवीन से फोन पर बात हुई थी। वह कह रहे थे कि किराड़ी रोड से ई-रिक्शा लेकर घर की ओर आ रहा हूं। घर पहुंचकर वीडियो काल पर बात करता हूं। फिर उनका कोई काल नहीं आया। मौत की खबर आई। इस हादसे के बाद से परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। पत्नी, माता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्या की धारा में मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।