Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: रेल से कटने से सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की मौत, कार से उतरकर चलने लगे थे पैदल

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 03:42 PM (IST)

    दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान रेल से कटकर एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की मौत हो गई। घटना बीते बुधवार की है। घटना वाले दिन वह दिल्ली छावनी में अपने किसी खास परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। उनके साथ उनका चालक भी मौजूद था। सेवानिवृत्त अधिकारी का नाम मोहन दास मेनन (75) है।

    Hero Image
    दिल्ली छावनी में पूर्व आईपीएस अधिकारी की रेल से कटकर मौत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान रेल से कटकर एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की मौत हो गई। घटना बीते बुधवार की है। घटना वाले दिन वह दिल्ली छावनी में अपने किसी खास परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। उनके साथ उनका चालक भी मौजूद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक मरने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी का नाम मोहन दास मेनन (75) है। वह 1974 बैच के एक आईपीएस अधिकारी थे। मोहन दास, उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस थे। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान रॉ और आईबी में भी काम किया था।

    कार से उतरकर पैदल चल रहे थे पूर्व अधिकारी

    मोहन दास मेनन, दक्षिण दिल्ली के पंचशील पार्क में परिवार के साथ रह रहे थे। उनके ड्राइवर ने रेलवे पुलिस को बताया कि घटना के दौरान बरार स्क्वायर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण वह कार से उतर कर ट्रैक पार करने के लिए पैदल चलने लगे थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को संदेह है कि वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके हो।

    ये भी पढ़ें- MCD: सीलिंग खोलने की मांग को लेकर BJP पार्षदों का हंगामा, बिना चर्चा पारित हुए दो प्रस्ताव; अगली तारीख तक सदन स्थगित