रिटायर्ड DU प्रोफेसर को बंधक बनाकर लूटा, जांच करने पर पुलिस भी हैरान; शातिर ने ऐसे रची साजिश
दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और उनकी पत्नी को उनके ही घर में बंधक बनाकर लूटने की घटना में नाबालिग नौकरानी मुख्य साजिशकर्ता निकली। उत्त ...और पढ़ें

शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और उनकी पत्नी को उनके ही घर में बंधकर बनाकर लूटपाट की वारदात में नाबालिग नौकरानी ही मुख्य साजिशकर्ता निकली। उसके इशारे पर उत्तर प्रदेश के खुर्जा के चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने नाबालिग नौकरानी को पकड़ लिया है। इस बीच पुलिस फरार चल रहे चारों बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी।
नौकरानी ने की गुमराह करने की कोशिश
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग नौकरानी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गई।
उसने बताया कि वह कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के खुर्जा में एक शादी समारोह में गई थी। जहां उसकी मुलाकात उसकी मौसी के बेटे से हुई थी। उसने दंपती के बारे में जानकारी दी थी।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि नौकरानी ने दंपती के घर में रखे जेवरात और पैसों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उसने बताया कि बुजुर्ग दंपती के अलावा उस घर में और कोई नहीं रहता है। जिसके बाद नौकरानी की मौसी के बेटे ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर डकैती की साजिश रची।
बताया जा रहा है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने से कई दिन पहले दिल्ली आए थे। जिन्होंने पहले दंपती के घर के बाहर आकर रेकी की। फिर योजना के मुताबिक वारदात को अंजाम दिया।
नौकरानी ने बनाया था प्लान
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी नाबालिग नौकरानी ने पूछताछ में यह भी बताया कि अपराधियों के दिल्ली आने के बाद वह वारदात से पहले कई बार उनसे मिली थी। उसने उनसे कहा था कि वह दंपती के घर की सफाई के दौरान मुख्य दरवाजा खुला छोड़ देगी।
ताकि सभी आसानी से अंदर प्रवेश कर सकें। योजना के मुताबिक अपराधियों ने नौकरानी के हाथ-पैर भी रस्सियों से बांध दिए थे, ताकि किसी को शक न हो कि नौकरानी उनके साथ मिली हुई है। फिर वारदात को अंजाम देने के महज 30 मिनट के अंदर ही वे फरार हो गए।
पुलिस को गुमराह करने के लिए कार लेकर भागे आरोपी
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि कार लेकर भागना भी प्लान का हिस्सा था। नौकरानी ने पहले ही अपराधियों को बता दिया था कि कार की चाबियां कहां रखी हैं।
अपराधियों ने वहां से चाबियां लीं और दंपती की कार लेकर भाग गए। फिर उन्होंने कार को वजीरपुर जेजे कॉलोनी के पास छोड़ दिया, ताकि पुलिस को लगे कि आरोपी कहीं आस-पास ही होंगे। फिर अपनी प्लानिंग के मुताबिक सभी अपराधी दिल्ली से निकल गए।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर ओम प्रकाश अग्रवाल अपनी पत्नी ललिता अग्रवाल के साथ अशोक विहार जी ब्लॉक स्थित मकान की पहली मंजिल पर रहते हैं। बीते सोमवार सुबह 10 बजे उनकी नौकरानी घर में काम कर रही थी। घर का दरवाजा खुला था।
इसी दौरान तीन चार बदमाश घर में घुस आए। ओम प्रकाश ने बताया कि बदमाशों में से एक के हाथ में पिस्तौल थी। वह गोली मारने की धमकी दे रहा था और चुप रहने को कह रहा था। जिसके बाद बदमाशों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए।
यहां तक कि उनकी पत्नी के मुंह पर भी टेप चिपका दिया। फिर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR वालों के लिए खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट के लिए चलेंगी बसें; देखें रूट और टाइम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।