Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपार्टमेंट के बाहर अतिक्रमण से परेशान निवासी, शिकायत हो रही अनसुनी

    पूर्वी दिल्ली के ईस्ट अर्जुन नगर में चित्रकूट और नवरचना अपार्टमेंट के निवासी अतिक्रमण और गंदगी से परेशान हैं। अपार्टमेंट के बाहर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के कारण इमरजेंसी गेट बंद हो गए हैं। निवासियों ने नगर निगम और विधायक से शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। निवासियों को अपार्टमेंट के बाहर अतिक्रमण से परेशानी हो रही है और उनकी शिकायतें अनसुनी की जा रही हैं।

    By Ashish Gupta Edited By: Pooja Tripathi Updated: Wed, 23 Apr 2025 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    अपार्टमेंट के बाहर अतिक्रमण से परेशान निवासी, शिकायत हो रही अनसुनी

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। ईस्ट अर्जुन नगर स्थित चित्रकूट और नवरचना अपार्टमेंट के निवासी अतिक्रमण, गंदगी, नाले की सफाई न होने सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।

    सोसायटियों के इमरजेंसी गेट के बाहर वाहनों की पार्किंग है, जिससे वह नहीं खुल पा रहा है। सोसायटी निवासियों का कहना है कि नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पुलिस सहित विधायक से शिकायत की गई है, जिसे अनसुना किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईस्ट अर्जुन नगर में चित्रकूट अपार्टमेंट और नवरचना अपार्टमेंट आसपास हैं। वरिष्ठ नागरिक जितेंद्र कुमार जिंदल ने बताया कि सोसायटी के सामने अवैध रूप से चार पहिया वाहन खड़े रहने के साथ डेंटिंग-पेंटिंग दुकानें खुल गई हैं।

    इमरजेंसी गेट के सामने भी दुकानदार खड़ी कर रहे कार

    नवरचना अपार्टमेंट में मुख्य गेट के साथ इमरजेंसी गेट भी है। उसी के पास सोसायटी का ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है, यह गेट आपातकाल में निकलने के लिए बनाया गया है, मगर दुकानदार गेट के सामने भी चार पहिया वाहन खड़े कर रहे हैं।

    एनके गोयल ने बताया कि अपार्टमेंट के बाहर अतिक्रमण के साथ नाली की सफाई और गंदगी का अंबार लगा हुआ है, कई दिनों तक सोसायटी के बाहर नगर निगम की ओर से सफाई नहीं हो रही है।

    चित्रकूट अपार्टमेंट के मेन गेट के पास पीडब्ल्यूडी का नाला है। नाले की सफाई करने के लिए पत्थर हटाए गए थे, मगर उन्हें ठीक से नहीं लगाया गया, कुछ जगह छोड़ दिए गए हैं, जिससे आवाजाही करने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं के पैर फंस जा रहे हैं।

    लगातार शिकायत की जा रही है, मगर समाधान नहीं हो रहा। निगम अधिकारियों का कहना है कि वह सफाई कराएंगे। वाहनों का हटवाने के लिए भी पहल करेंगे।

    अपार्टमेंट के गेट के सामने अतिक्रमण होने से निवासी बाहर नहीं पा रहे है, सड़क किनारे अतिक्रमण होने से निवासियों को जाम का सामना करना पड़ता है। शिकायत की गई मगर समाधान नहीं मिल पा रहा है।-राजन, चित्रकूट अपार्टमेंट

    सोसायटी के बाहर ग्रीन बेल्ट की जमीन थी, जहां पर अवैध रूप से झुग्गियां बन गई है। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे परेशानियां बढ़ गई है।-चंद्र मोहन, नवरचना अपार्टमेंट

    अतिक्रमण और साफ-सफाई की जिम्मेदारी निगम की है। इस पर ध्यान देना चाहिए, संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा, जिससे समस्या का समाधान हो सकें।-ओमप्रकाश शर्मा, विधायक, विश्वास नगर