Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Connaught Place: दिल्ली के सीपी में मिलीं 10 लड़कियां और 6 लड़के, ये काम करने से SDM ने बचा लिया

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    कनाट प्लेस दिल्ली में एक संयुक्त अभियान में 16 नाबालिग बच्चे बचाए गए जिनमें 10 लड़कियां और 6 लड़के शामिल थे। ये बच्चे हनुमान मंदिर और खादी ग्रामोद्योग के आसपास भीख मांग रहे थे। एसडीएम ओमप्रकाश पांडे के नेतृत्व में हुए इस अभियान में बचाए गए बच्चों को आश्रय गृहों में भेजा गया। इससे पहले भीख मांगने में लिप्त 45 नाबालिगों को बचाया गया था।

    Hero Image
    कनाट प्लेस से बचाए गए भीख मांगते 16 नाबालिग

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कनाट प्लेस क्षेत्र में भीख मांगते पाए गए 16 नाबालिग को एक संयुक्त अभियान के तहत बचाया गया। उनमें 10 लड़कियां और छह लड़के हैं। उनकी उम्र छह से 14 वर्ष के बीच है।

    पुलिस की मौजूदगी में चले बचाव अभियान का नेतृत्व नई दिल्ली के एसडीएम ओमप्रकाश पांडे ने किया। ये नाबालिग बाबा खड़ग सिंह मार्ग स्थित हनुमान मंदिर, जैन चावल वाले के पास और खादी ग्रामोघोग आउटलेट्स के आसपास भीख मांग रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचाई गई नाबालिग को दिलशाद गार्डन स्थित डीएमआरसी उड़ान होम और लड़कों को कनाट प्लेस स्थित बाल सहयोग केंद्र में भेजा गया। इससे पहले दो अभियान में कुल 45 नशे तथा भीख मांगने में लिप्त नाबालिग को बचाया जा चुका है। अभियान में सलाम बालक ट्रस्ट, सीडब्ल्यूसी-9 और अन्य सामाजिक संस्थाओं की भी भूमिका अहम रही।