Connaught Place: दिल्ली के सीपी में मिलीं 10 लड़कियां और 6 लड़के, ये काम करने से SDM ने बचा लिया
कनाट प्लेस दिल्ली में एक संयुक्त अभियान में 16 नाबालिग बच्चे बचाए गए जिनमें 10 लड़कियां और 6 लड़के शामिल थे। ये बच्चे हनुमान मंदिर और खादी ग्रामोद्योग के आसपास भीख मांग रहे थे। एसडीएम ओमप्रकाश पांडे के नेतृत्व में हुए इस अभियान में बचाए गए बच्चों को आश्रय गृहों में भेजा गया। इससे पहले भीख मांगने में लिप्त 45 नाबालिगों को बचाया गया था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कनाट प्लेस क्षेत्र में भीख मांगते पाए गए 16 नाबालिग को एक संयुक्त अभियान के तहत बचाया गया। उनमें 10 लड़कियां और छह लड़के हैं। उनकी उम्र छह से 14 वर्ष के बीच है।
पुलिस की मौजूदगी में चले बचाव अभियान का नेतृत्व नई दिल्ली के एसडीएम ओमप्रकाश पांडे ने किया। ये नाबालिग बाबा खड़ग सिंह मार्ग स्थित हनुमान मंदिर, जैन चावल वाले के पास और खादी ग्रामोघोग आउटलेट्स के आसपास भीख मांग रहे थे।
बचाई गई नाबालिग को दिलशाद गार्डन स्थित डीएमआरसी उड़ान होम और लड़कों को कनाट प्लेस स्थित बाल सहयोग केंद्र में भेजा गया। इससे पहले दो अभियान में कुल 45 नशे तथा भीख मांगने में लिप्त नाबालिग को बचाया जा चुका है। अभियान में सलाम बालक ट्रस्ट, सीडब्ल्यूसी-9 और अन्य सामाजिक संस्थाओं की भी भूमिका अहम रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।