Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: दिल्ली के मुकरबा चौक पर लगने वाले जाम से मिलने वाली है राहत, सफर होगा आसान

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 29 Mar 2021 09:36 AM (IST)

    योजना के तहत बाहरी रिंग रोड से एनएच-एक पर जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर लंबी मुकरबा बाईपास रोड बनाई जाएगी। यह रोड बाहरी रिंग रोड पर वजीराबाद की ओर से जाने पर भलस्वा फ्लाईओवर के साथ शुरू होगी।

    Hero Image
    एनएच-एक पर जाने वालों को मुकरबा चौक पर जाम से जूझना पड़ता है।

    नई दिल्ली [वीके शुक्ला़]। उत्तरी दिल्ली में बाहरी रिंग रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-एक पर जाने वालों को मुकरबा चौक पर जाम से जूझना पड़ता है। लेकिन, अब उनको इस समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। यहां बाइपास रोड बनाई जाएगी। इसके पूरा हो जाने पर वजीराबाद की ओर से आकर हरियाणा की ओर जाने वाले लोग बगैर मुकरबा चौक गए ही एनएच-एक पर जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के बारे में यूटीपेक ( यूनीफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर (प्ला¨नग एंड इंजीनियरिंग) सेंटर) के कोर ग्रुप में चर्चा हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस योजना की जल्द ही अमलीजामा पहुंचाने की तैयारी में हैं।

    क्या है योजना

    योजना के तहत बाहरी रिंग रोड से एनएच-एक पर जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर लंबी मुकरबा बाईपास रोड बनाई जाएगी। यह रोड बाहरी रिंग रोड पर वजीराबाद की ओर से जाने पर भलस्वा फ्लाईओवर के साथ शुरू होगी। बाईपास रोड फ्लाईओवर के बाईं ओर से शुरू होकर इसके साथ ही बराबर ऊंचाई पर आगे जाएगी। फ्लाईओवर जहां समाप्त होता है, वहां से रोड साढ़े पांच मीटर की ऊंचाई के साथ दाएं मुड़ जाएगी।

    आगे रिंग रोड को पार करते हुए यह बाईपास रोड नाले के बीच से गुजर कर सीधे एनएच-एक पर उतर जाएगी। यह पूरी बाईपास रोड एलिवेटेड होगी। इसे चार लेन में बनाए जाने की योजना है। इस बाईपास पर स्वरूप नगर पुस्ता रोड की ओर से आकर भी वाहन चालक चढ़ सकेंगे। इसके लिए दो लेन का एक रैंप यहां से भी इसमें जोड़ा जाएगा।