Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU PG Admission 2022: डीयू स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रक्रिया बुधवार से शुरू, देना होगा टेस्ट

    By Sanjeev MishraEdited By: Mangal Yadav
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 08:45 PM (IST)

    DU PG Admission 2022 दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की 70 हजार सीटों पर दाखिले की दौड़ बुधवार से शुरू हो जाएगी। छात्र कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानी सीयूईटी के जरिए दाखिला ले सकेंगे। वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले दिल्ली विवि प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) के जरिए दिए जाएंगे।

    Hero Image
    डीयू स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की दौड़ कल से

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की 70 हजार सीटों पर दाखिले की दौड़ बुधवार से शुरू हो जाएगी। छात्र कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानी सीयूईटी के जरिए दाखिला ले सकेंगे। वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले दिल्ली विवि प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) के जरिए दिए जाएंगे। इसके लिए भी पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार से ही शुरू होगी। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने सीयूईटी की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक लैंडमार्क पालिसी है, जिससे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले की राह आसान होगी। कुलपति ने कहा कि स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल), नान कालेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) और विदेशी छात्रों के दाखिले छोड़कर बाकि सभी दाखिले सीयूईटी से ही होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण के चलते विगत दो सालों से ईसीए और स्पोर्टस् कोटे के तहत दाखिले के दौरान ट्रायल बंद था। डीयू प्रशासन की मानें तो इस वर्ष 75 प्रतिशत ट्रायल और 25 प्रतिशत सीयूईटी अंक को आधार बनाकर दाखिले दिए जाएंगे।

    स्ट्रीम बदलने पर नुकसान नहीं

    स्ट्रीम बदलने को लेकर छात्र सशंकित थे। शिक्षक संगठन भी इसपर स्पष्टीकरण मांग रहे थे। डीयू कुलपति ने स्पष्ट किया है कि स्ट्रीम बदलने पर किसी छात्र का नुकसान नहीं होगा। सीयूईटी में छात्र केवल 12वीं में पढ़े विषयों को ही चुन सकेंगे। योग्यता की गणना भी केवल उन्हीं विषयों के कंबिनेशन के आधार पर की जाएगी जिसमें कि उम्मीदवार ने सीयूईटी टेस्ट दिया होगा।

    33 में से एक भाषा पढ़ना अनिवार्य

    सीयूईटी में तीन खंड हैं। पहले खंड को दो भागों में बांटा गया है। पहले भाग में 13 और दूसरे भाग में 20 भाषाएं शामिल हैं। डीयू में प्रवेश के लिए छात्रों को इन 33 भाषाओं में से एक से कम एक भाषा पढ़ना अनिवार्य होगा। सीयूईटी के दूसरे खंड में 27 डोमेन स्पैशिफिक विषय है। जबकि तीसरा खंड सामान्य ज्ञान पर आधारित होगा। यह केवल बीए प्रोग्राम पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होगा।

    साक्षात्कार भी होगा

    सेंट स्टीफंस कालेज के प्राचार्य ने डीयू कुलपति को एक पत्र लिखा था। जिसमें 15 प्रतिशत वेटेज साक्षात्कार को देने की गुजारिश की थी। डीयू प्रशासन ने बताया कि अल्पसंख्यक कालेजों में 50 प्रतिशत सीटें अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए 85 प्रतिशत सीयूईटी और 15 प्रतिशत कालेज द्वारा निर्धारित मानक दाखिले का आधार होगा। गैर आरक्षित सीटों पर दाखिले सीयूईटी से ही होंगे।

    30 प्रतिशत अधिक दाखिले

    डीयू कुलपति ने बताया कि सीयूईटी के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि अभी यह निश्चित नहीं हैं कि कितने चरण की काउंसलिंग होगी। कुलपति ने कहा कि पहले चरण में 30 प्रतिशत अधिक दाखिले दिए जाएंगे। आमतौर पर अच्छे कालेजों की चाह में या फिर कहीं और दाखिला होने पर छात्र दाखिला वापस ले लेते हैं। डीयू इसलिए पहले ही चरण में अधिक दाखिले देगा। यदि पहले चरण के बाद छात्र दाखिला वापस लेते हैं तो दूसरे और तीसरे चरण में छात्रों को अधिक मौका मिलेगा।

    भाषा में 30 प्रतिशत अंक अनिवार्य

    अधिकांश बीएससी पाठ्यक्रमों में दाखिले भौतिक, रसायन विज्ञान, गणित या जीव विज्ञान के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे। कुलपति ने कहा कि इन विषयों में प्राप्त अंकों के साथ किसी एक भाषा पाठ्यक्रम में कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसी तरह बैचलर आफ आर्ट्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में खंड एक से किसी एक भाषा और दूसरे खंड से किन्हीं तीन विषयों को चुनना होगा। मेरिट की गणना उम्मीदवार द्वारा इन्हीं विषयों और भाषा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर की जाएगी।

    कुलपति ने बताया कि बीए (आनर्स) अर्थशास्त्र में प्रवेश के लिए गणित की परीक्षा देना अनिवार्य है। इसके लिए मेरिट की गणना चयन की गई भाषा, गणित और किन्हीं दो विषयों में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर की जाएगी। हालांकि उम्मीदवार अधिकतम 6 विषयों में सीयूईटी का टेस्ट दे सकता है, जिनमें से एक भाषा विषय होना जरूरी है। डीयू में दाखिले के लिए बेस्ट स्कोर को माना जाएगा।

    दाखिले से जुड़ी प्रमुख बातें

    डीयू की वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर दाखिले से जुड़ी जानकारियां होंगी उपलब्ध।

    वेबसाइट पर चैटबाक्स से छात्र डीयू से सवाल पूछ सकेंगे।

    डीयू हेल्पलाइन नंबर करेगा जारी। ओपन हाउस वेबिनार होगा आयोजित।

    एसओएल, एनसीवेब में दाखिले के लिए छह मई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी।

    स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में कल से पंजीकरण

    डीयू के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले डीयूईटी से होंगे। डीयू वेबसाइट पर छात्रों को पंजीकरण करना होगा। छह अप्रैल से 15 मई तक छात्र पंजीकरण कर सकेंगे। दिल्ली विवि प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कराएगा। स्नातकोत्तर की 50 प्रतिशत सीटें डीयू छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं जबकि 50 प्रतिशत पर डीयूईटी से दाखिला दिया जाता है। कुलपति ने बताया कि 28 शहरों में प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है।