DU PG Admission 2022: डीयू स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पंजीकरण शुरू, इन शहरों में बनाएं जाएंगे प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र
डीयू प्रवेश परीक्षा के लिए 28 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में इस बार दो केंद्र बनाए जाएंगे। लखनऊ के साथ साथ वाराणसी में भी छात्र प्रवेश परीक्षा दे सकेंगे। पहले वाराणसी समेत आसपास के जिलों से छात्रों को परीक्षा देने के लिए लखनऊ आना पड़ता था।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। बुधवार देर रात पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हुई। छात्र 15 मई तक पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए एक वेबसाइट भी शुरू की है। पंजीकरण के समय छात्रों से कोरोना से बचाव के लिए टीके की जानकारी भी मांगी जा रही है। डीयू प्रशासन ने बताया कि स्नातकोत्तर की 50 प्रतिशत सीटें डीयू छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं। जबकि बाकि सीटों पर दिल्ली विवि प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) के जरिए दाखिला दिया जाता है। डीयूईटी का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी करती है। प्रवेश परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है।
28 शहरों में बनाए जाएंगे केंद्र
प्रवेश परीक्षा के लिए 28 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में इस बार दो केंद्र बनाए जाएंगे। लखनऊ के साथ साथ वाराणसी में भी छात्र प्रवेश परीक्षा दे सकेंगे। पहले वाराणसी समेत आसपास के जिलों से छात्रों को परीक्षा देने के लिए लखनऊ या फिर दिल्ली आना पड़ता था। लेकिन अब वाराणसी में केंद्र बनने से छात्रों को सहूलियत मिलेगी। दिल्ली एनसीआर में दिल्ली-गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, साहिबाबाद, गाजियाबाद में केंद्र बनाए जाएंगे। पंजीकरण के समय छात्र प्राथमिकता के आधार पर तीन शहर चुन सकेंगे।
टीकाकरण का ब्यौरा
पंजीकरण के दौरान छात्रों को टीकाकरण की जानकारी भी देनी पड़ेगी। छात्रों से यह पूछा जा रहा है कि क्या टीकाकरण हो चुका है। तीन विकल्प दिए जा रहे हैं, जिसमें से किसी एक को चुनना है। पहला विकल्प नहीं हैं जबकि दूसरा और तीसरा विकल्प क्रमश: पहला डोज, दूसरा डोज है।
दो दिवसीय जाब मेला शुरू
दो दिवसीय जाब मेला गुरुवार को शुरू हो गया। जाब मेला में 50 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। डीयू प्रशासन ने बताया कि पहले दिन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। छात्रों के दस्तावेज आदि जांच गए। छात्रों का उत्साह देखते बनता था। स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित ने बताया कि विगत साल इंटर्नशिप भी आनलाइन करनी पड़ी थी। अब चूंकि कोरोना के मामले कम हो गए हैं तो कालेज खुला है। जाब मेला में बढ़िया इंटर्नशिप आफर मिलने की उम्मीद है। स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों को नौकरियोंं के आफर भी दिए जाएंगे। बीकाम अंतिम वर्ष के छात्र आशुतोष ने कहा कि कोरोना काल में छात्र अपने करियर को लेकर सशंकित हैं। यदि प्लेसमेंट हो जाता है तो करियर के लिहाज से बढ़िया शुरुआत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।