कर्तव्य पथ पर आज बनेगा कीर्तिमान, 10 KM लंबी बनेगी लाइव पेटिंग; 35 हजार से अधिक कलाकर लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) आज प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत एक विशाल लाइव पेंटिंग कार्यक्रम आयोजित कर रही है। दस किलोमीटर लंबे कैनवास पर 35 हजार से ज्यादा कलाकार विकसित भारत के रंग कला के संग थीम पर पेंटिंग बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। इस कार्यक्रम में पद्म पुरस्कार से सम्मानित कई प्रमुख कलाकार और बड़ी संख्या में छात्र भी भाग ले रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मतिथि से शुरू हुए सेवा सप्ताह के मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) आज लाइव पेटिंग में कीर्तिमान बनाने जा रही है। एनडीएमसी के अनुसार 10 किलोमीटर लंबे कैनवास पर 35 हजार से अधिक कलाकार मौके पर ही पेटिंग बनाएंगे, जो कि इतनी बड़ी संख्या में एक ही दिन के भीतर इतने कलाकारों द्वारा पेटिंग बनाना रिकॉर्ड होगा।
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने दावा किया है कि अभी तक वडोदरा में 5084 कलाकारों द्वारा वर्ष 2014 में पनामा नहर की 100 वीं वर्षगांठ पर पेटिंग बनाकर सामूहिक पेटिंग का रिकॉर्ड कायम किया था। इसको तोड़ते हुए हम विश्व कीर्तिमान शुक्रवार को स्थापित करेंगे क्योंकि यह पहला मौका होगा जब 10 किलोमीटर लंबे कैनवास पर 35 हजार कलाकार विकसित भारत के रंग, कला के संग की थीम पर पेटिंग बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि त्रिवेणी कला संगम के सहयोग से कार्यक्रम हो रहा है। चहल ने बताया कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से प्रमुख पद्मविभूषण, पद्मश्री सम्मानित एवं ख्यातिप्राप्त कलाकार हिस्सा लेंगे। इनमें जतिन दास, बिमन बी. बस (दिल्ली), अद्वैत गडनायक (ओडिशा), जय प्रकाश (दिल्ली) समेत अन्य कलाकार शामिल होंगे।
एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक 22750 कॉलेज के छात्रों का पंजीकरण इस पेटिंग बनाने के लिए पंजीकरण हो चुका है। साथ ही प्रोफेशनल और युवा कलाकार 9300 और स्कूल छात्र 7800 भाग लेंगे। इसके अलावा अन्य 1469 कलाकार भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे से कर्तव्य पथ के लॉन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कलाकारों में 60 प्रतिशत महिला और 40 प्रतिशत पुरुष कलाकार शामिल होंगे। इसमें 55 कॉलेज और एनडीएमसी के 45 स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।