Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में संपत्ति कर जमा करने में हुई रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी, निगम का खजाना हुआ मालामाल

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 09:53 AM (IST)

    दिल्ली में संपत्ति कर जमा करने में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक करदाताओं ने कर जमा किया है जिससे निगम को 1979 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। निगम अग्रिम कर पर 10% की छूट दे रहा है और सुनियो योजना के तहत बकाया कर माफ कर रहा है जिससे नागरिकों को लाभ हो रहा है।

    Hero Image
    दिल्ली में संपत्ति कर जमा करने में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में निगम का संपत्तिकर जमा करने में करदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल की तुलना में अगस्त माह में ही पिछले साल से ज्यादा करदाता अभी तक निगम को कर जमा कर चुके हैं। साथ ही कुल आने वाले राजस्व का भी रिकॉर्ड इस बार टूट सकता है क्योंकि अभी वित्त वर्ष समाप्ति के लिए करीब सात माह का समय बचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली नगर निगम के अनुसार निगम को संपत्तिकर से अभी तक 1979 करोड़ रुपये का राजस्व 11, 18, 527 करदाताओं द्वारा आ चुका है। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में निगम को 11,11,032 करदाताओं ने 2132 करोड़ रुपये पूरे वित्त वर्ष में जमा कराए थे।

    निगम के आंकडों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में जहां 25 अगस्त तक 9,65,652 संपत्तिकरदाताओं ने 1677.54 करोड़ रुपये जमा कराए थे। जबकि इस वित्त वर्ष में 11,18, 527 करदाताओं ने 1979.83 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत की बढोत्तरी है।

    अग्रिम कर पर 10 प्रतिशत की छूट पाने के दो दिन हैं शेष

    दिल्ली नगर निगम ने 31 अगस्त तकर वित्त वर्ष 2025-26 का अग्रिम कर जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट दे रखी है। ऐसे में नागरिकों के पास अब सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं। नागरिक शनिवार और रविवार को निगम की वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन कर जमा कर सकते हैं। इससे कुल संपत्तिकर में दस प्रतिशत की छूट मिलती है।

    सुनियो योजना निगम के लिए साबित हो रही है लाभकारी

    दिल्ली नगर निगम की संपत्तिकर निपटान योजना (सुनियो) नागरिकों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। निगम के अनुसार करीब 15 का बकाया संपत्तिकर माफ किया जा रहा है अगर नागरिक वर्तमान वर्ष के साथ ही पिछले पांच वर्षों का संपत्तिकर जमा करते हैं।

    इस पर खास बात यह है कि पुराने बकाया कर पर कोई ब्याज और जुर्माना भी नहीं लिया जा रहा है। निगम के अनुसार अभी नागरिक सुनियो योजना का लाभ उठाकर कर माफी योजना में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। अब तक, 98,017 करदाता इस पहल से लाभान्वित हो चुके हैं।

    इसी योजना के तहत निगम को 283.89 करोड़ रुपये का संपत्ति कर मिला है। इसमें 75,006 आवासीय संपत्तियों से 117.48 करोड़ रुपये का संपत्ति कर वसूला गया, जबकि 23,011 वाणिज्यिक संपत्तियों से 166.41 करोड़ रुपये का संपत्ति कर वसूला गया।

    अग्रिम संपत्तिकर जमा करने के लिए नागरिकों को दस प्रतिशत छूट का लाभ लेना चाहिए साथ ही जो संपत्तिकर दाता पिछले 10-15 सालों में किसी भी कारण से अपना संपत्तिकर जमा नहीं कर पाए हैं वह निगम की सुनियो योजना का लाभ उठाए और केवल छह साल के संपत्तिकर जमा करने पर पुराना बकाया माफ कराए।

    -राजा इकबाल सिंह, महापौर, दिल्ली

    वित्त वर्ष कुल संपत्तिकरदाता राजस्व (करोड़ रुपये में)
    2024-25 11,11,032 2132
    2025-26 11,18,527 1979