Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए सोनू सूद ने शाह रूख खान से जुड़ी किस बात पर कहा कि ईश्वर का कैमरा आप पर फोकस लगाए बैठा है

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 03:19 PM (IST)

    इन दिनों बालीवुड सुपर स्टार शाह रूख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स के मामले में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। उनके मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है और आर्यन का पूरा परिवार परेशान है। शाह रूख अपने फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे

    Hero Image
    बालीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बालीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं मगर कई बार वो अनुचित चीजों को अनुचित कहने से भी परहेज नहीं करते हैं। कुछ ऐसा ही बृहस्पतिवार को उनके ट्विटर हैंडल से देखने को मिला। हालांकि अपने उस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया मगर इशारों ही इशारों में अपनी सारी बात कह दी। उन्होंने मात्र दो लाइन का ट्वीट किया और अपनी नाराजगी इलेक्ट्रानिक चैनलों के लिए साफतौर पर दर्शा दी। उन्होंने ट्वीट किया कि किसी की भावनाओं के पीछे कैमरा लेकर दौड़ने से पहले याद रखना, ईश्वर का कैमरा आप पर फ़ोकस लगाए बैठा है। क्योंकि हर ख़बर.. ख़बर नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी जानते हैं कि इन दिनों बालीवुड सुपर स्टार शाह रूख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स के मामले में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। उनके मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है और आर्यन का पूरा परिवार परेशान है। शाह रूख अपने फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे मगर जब उनको पता चला कि बेटे को एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में पकड़ा है तो वो शूटिंग छोड़कर वापस आ गए। अब वो अपने बेटे को लेकर चिंतित है।

    इसी के चलते बृहस्पतिवार की सुबह शाह रूख खान बेटे आर्यन से मिलने के लिए आर्थर रोड जेल गए थे। उनके पीछे मुंबई मीडिया का पूरी टीम लगी हुई थी। शाह रूख जब अपने बेटे से मिलकर आर्थर रोड जेल से बाहर आए तो भी चैनल के कुछ लोगों ने उनसे बात करने की कोशिश की। चैनल के रिपोर्टरों का सवाल था कि आपकी बेटे से क्या बात हुई? मगर शाह रूख ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और गाड़ी में बैठकर चले गए। इसके कुछ देर बाद ही सोनू सूद ने ये ट्वीट किया कि किसी की भावनाओं के पीछे कैमरा लेकर दौड़ने से पहले याद रखना। इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से शाह रूख खान को ऐसे समय पर हौसला रखने की अपील भी की थी।

    ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: राकेश टिकैत ने बदली अपनी प्रोफाइल पिक्चर और किसानों से की ये नई अपील, जानिए अब क्या कहा?

    ये भी पढ़ें- VIDEO: अब संस्कृतप्रेमियों के लिए भी कुमार विश्वास की कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है कविता, आप भी सुनें

    comedy show banner
    comedy show banner