EX BJP Leader Naveen Jindal News: भाजपा से निकाले गए नवीन कुमार जिंदल के तेवर बरकरार, पढ़िये- सोमवार को ट्वीट में क्या कहा
EX BJP Leader Naveen Jindal News नवीन जिंदल ने कहा कि हमारी मंशा किसी धर्म या समुदाय को ठेस पहुंचाने की नहीं है। दरअसल यह क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। नवीन कुमार जिंदल ने सोमवार सुबह जय श्रीराम ट्वीट कर सोमवार सुबह की शुरुआत की।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। आपत्तिजनक वीडियो ट्वीट करने और इंटरनेट मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की लाइन से अलग टिप्पणी करने के आरोप में निकाले गए नवीन कुमार जिंदल के तेवर बरकरार हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मीडिया प्रभारी के पद के साथ पार्टी से निकाले गए नवीन कुमार जिंदल ने सोमवार सुबह 'जय श्रीराम' ट्वीट कर सोमवार सुबह की शुरुआत की। हालांकि, अन्य दिनों की तरह वह लगातार ट्वीट नहीं कर रहे हैं, जबकि भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित नूपुर शर्मा ने पिछले तकरीबन 20 घंटे से कोई ट्वीट नहीं किया है।
यह अलग बात है कि उन्होंने एक ट्वीट रविवार को किया था, जिसमें कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को ट्विटर और अन्य माध्यमों पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लोग मेरा सिर काटने की बात कर रहे हैं, मेरे सिर पर इनाम रख रहे हैं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरा सवाल उन लोगों से था जो भगवान राम, देवी सीता के खिलाफ लिखते हैं।
यहां पर बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है, तो वहीं दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इसके साथ ही भाजपा ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि पार्टी सभी धर्मो का सम्मान करती है। वह किसी भी ऐसे व्यक्ति या विचारधारा के खिलाफ है, जो किसी धर्म, संप्रदाय या धार्मिक व्यक्तित्व को नीचा दिखाने की कोशिश करता है।
वहीं, भाजपा से निलंबित किए जाने के बाद नूपुर शर्मा ने बयान वापस ले लिया और सफाई दी कि वह किसी का अपमान नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने ट्वीट किया, टीवी चैनलों पर ज्ञानवापी पर बहस के दौरान हमारे महादेव को अपमानित किया जा रहा था।
नूपुर शर्मा के मुताबिक, शिवलिंग को फव्वारा बताया जा रहा था। कहा गया कि दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं। जाओ, जाकर पूजा कर लो। इसके कारण वह उत्तेजित हो गईं। उनकी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की नहीं थी। नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि वह पार्टी के फैसले का सम्मान करते हैं। उनका इरादा किसी की भावना को आहत करने का नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।