Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EXCLUSIVE: ऑनलाइन गेम की लत से पति-पत्नी में दरार, तलाक तक पहुंच गई बात

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 30 Apr 2019 08:55 AM (IST)

    मोबाइल फोन पर गेम खेलने के दौरान कुछ अनजान युवकों ने महिला को अश्लील मैसेज भेजे। इसका उन्होंने विरोध भी किया लेकिन यह मैसेज उनके पति ने देख लिए।

    Hero Image
    EXCLUSIVE: ऑनलाइन गेम की लत से पति-पत्नी में दरार, तलाक तक पहुंच गई बात

    नोएडा [सुरेंद्र राम]। ऑनलाइन पर अनजान युवकों के साथ मोबाइल फोन पर गेम खेलने की लत ने एक कारोबारी दंपती के रिश्तों में दरार पैदा कर दी है। अब ऑनलाइन मोबाइल गेम की लत ने दंपती को तलाक की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है। दंपती के बीच आपस का रिश्ता कई वर्षों से कमजोर है। इस बर अब कारोबारी पति पर उसकी पत्नी ने चरित्र पर शक करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पत्नी की शिकायत पर महिला कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्पीड़न की शिकार महिला अपने पति व तीन बच्चों के साथ सेक्टर-50 में रहती है। पति कारोबारी हैं, जबकि वह घर घरेलू महिला है। महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि बच्चे पढ़ते हैं और वह घर में अकेली पड़ जाती है, इसलिए पिछले कुछ महीनों से वह मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलती है। यह गेम ऑनलाइन मौजूद कुछ अनजान लोगों के साथ खेला जाता है। एक माह पहले गेम खेलने के दौरान कुछ अनजान युवकों ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजे। इसका उन्होंने विरोध भी किया। यह मैसेज उनके पति ने देख लिए। तभी से वह उन्हें मारते पीटते हैं, जबकि वह उन युवकों को ब्लॉक तक कर चुकी है।

    मोबाइल छीन लेने से नहीं खेल पा रही गेम

    शक के चलते कारोबारी पति ने पत्नी का मोबाइल फोन तक छीन लिया है। पिछले एक माह से मोबाइल फोन नहीं होने के कारण वह गेम नहीं खेल पा रही है। समय व्यतीत करने के लिये वह मोबाइल फोन गेम खेलती थी। इससे उनका मन हल्का हो जाता था, लेकिन पति को यह भी बर्दाश्त नहीं हुआ। अब कारोबारी पति अपनी पत्नी फंसाने के लिए उन युवकों के साथ ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं। वह उनसे गंदी बातें कर उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रहे हैं, ताकि वह उससे अलग हो सके।

    महिला को अपने नाम बैंक खाता नहीं होने का मलाल

    महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके नाम से कोई भी बैंक खाता नहीं है। पढ़ाई के दौरान ही उनके नाम से एक बैंक खाता खोला गया था। उस खाते का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। हालांकि, वह उस खाते को संचालित कर सकती है। खाता नहीं होने की वजह से वह आर्थिक रूप से असुरक्षित है। पुलिस का कहना है कि महिला अपने नाम पति से एक बैंक खाता खुलवाना चाहती है, ताकि वह कुछ धन जुटा सके।

    पति पर परिवार के प्रति जिम्मेदार नहीं होने का आरोप

    करीब 43 वर्षीय महिला ने बताया है कि उसकी शादी के 16 साल हो चुके हैं और तभी से वह शारीरिक उत्पीड़न की शिकार होती रही हैं। पति को कई बार समझा चुकी हैं कि वे इस तरह घर में लड़ाई नहीं करें। इसके चलते बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। मोबाइल गेम खेल कर उनका समय व्यतीत हो जाता था। अब गेम खेलने पर एक महीने से उन्हें मारा पीटा जा रहा है।

    अपनी व बच्चों को असुरक्षित होने का दावा

    महिला ने खुद को व अपने बच्चों को असुरक्षित होने का दावा किया है। उसका कहना है कि एक माह पहले उनकी बेटी के साथ एक नौकर ने शारीरिक शोषण करने की कोशिश की थी। इस बात की शिकायत उन्होंने पति से की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। उसे डांटा तक नहीं। तब उन्होंने उस नौकर को काम से निकाल दिया। उनके घर में और भी नौकर हैं, जिनसे वे असुरक्षित हैं।

    वहीं, रश्मि सिंह (प्रभारी इंस्पेक्टर, महिला थाना) के मुताबिक, महिला ने पति के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत की थी। आयोग के निर्देश पर यह मुकदमा कायम हुआ है। यह एक पारिवारिक विवाद है। लिहाजा दंपती के बीच सुलह के लिए काउंसलिंग की मदद ली जा रही है।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक