युवती ने ऐसा क्या कहा कि एक लव स्टोरी बन गई 'हेट स्टोरी', यहां पढ़िए हैरान करने वाली स्टोरी
युवक ने प्यार का इजहार किया और शादी करने की बात कही तो युवती (Call Girl) ने साफ मना कर दिया। इससे नाराज युवक ने 20 अगस्त को हत्या कर युवती के पांच टुकड़े कर दिए।
नई दिल्ली, जेएनएन। एकतरफा प्यार का अंजाम अधिकतर बार दुखद ही होता है। ऐसा बार-बार देखने में आता है। ऐसा ही मामला देश की राजधानी के रोहिणी में देखने को मिला। यहां पर एक युवक को कॉलगर्ल से प्यार हो गया। फिर मौका देखकर युवक ने प्यार का इजहार किया और शादी करने की बात कही तो युवती (Call Girl) ने साफ मना कर दिया। इससे नाराज युवक ने दिल्ली के रोहिणी इलाके में ही इस युवक ने 20 अगस्त को यौनकर्मी को चापड़ से पांच हिस्सों में काट डाला। इसके बाद सबूत छिपाने के लिए युवक ने युवती के शव को शव को बवाना नहर में डाल दिया। जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सूचना के आधार पर आरोपित अयूब को घटना में इस्तेमाल चापड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में तुर्कमान गेट इलाके में रहने वाले अयूब ने हत्या की वजह का खुलासा किया तो पुलिस भी हैरान रह गई।
पहले से शादीशुदा है आरोपित अयूब
कॉल गर्ल की हत्या में आरोपित अयूब पहले से ही शादीशुदा है और फेरी का काम करके पत्नी व तीनों बच्चों का गुजारा करता था। बताया जा रहा है कि वह आशिक मिजाज है और अपने इसी शौक के चलते जीबी रोड स्थित कोठों पर जाता था।
चार साल से कर रहा था एक तरफा इश्क
पुलिस पूछताछ में अयूब ने बताया कि 4 साल पहले जीबी रोड के कोठे पर उसकी मुलाकात 22 वर्षीय इस युवती से हुई। अयूब की मानें तो एक-दो मुलाकातों के दौरान ही अयूब उससे एकतरफा प्यार करने लगा।
अक्सर दोनों जाते थे बाहर घूमने
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अयूब तो उस युवती से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन युवती के दिल में ऐसा कुछ नहीं था। अयूब जिद करता था तो युवती अक्सर उसके साथ बाहर भी घूमने जाती थी।
देह व्यापार का धंधा छुड़वाना चाहता था अयूब
अयूब की मानें तो वह युवती से इस कदर प्यार करने लगा था कि उससे शादी तक करना चाहता था। अयूब का यहां तक कहना था कि वह अपनी पहली बीवी को भी इसके लिए राजी कर चुका था। यही वजह थी कि अयूब उस पर शादी करने एवं देह व्यापार छोड़ने का दबाव बनाने लगा था। वहीं, उस युवती का ऐसा कोई इरादा नहीं था और उसने शादी से साफ मना कर दिया।
तथाकथित बेवफाई से नाराज अयूब से रची हत्या की साजिश
जिंदगी के 4 साल उस युवती को देने के बाद अयूब अंदर से टूट चुका था। वह मान रहा था कि युवती ने उसे धोखा दिया है। इसके बाद उसने हत्या की साजिश रच डाली। साजिश की कड़ी में अयूब 20 अगस्त को उधार की स्कूटी और चापड़ लेकर युवती के साथ बवाना नहर के किनारे गया। इसके बाद मौका देखकर उसने युवती का गला रेत दिया और शरीर को पांच हिस्सों में काट कर नहर में फेंक दिया।
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
पांच टुकड़ों में मिला युवती का शव पुलिस के लिए चुनौती बन गया, लेकिन मोबाइल फोन कॉल डिटेल ने मामले का सुलझा दिया। इस बीच अयूब भागने की फिराक में था, लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे धर दबोचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।