पढ़िए देश की राजधानी दिल्ली के एक गांव का हाल, जहां आज तक नहीं बन पाया महज एक अस्पताल

गांव के लोगों की माने तो गांव से कटेवड़ा पंजाब खोड़ व कुतुबगढ़ जाने वाली तीनों सड़कें टूटी पड़ी हैं। स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से रात के समय गांव को जोड़ने वाली तीनों सड़कों पर अंधेरा छा जाता है।