Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Update: घर से निकलने से पहले पढ़ें ताजा अपडेट, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल; नोट करें लिस्ट

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2022 06:57 AM (IST)

    Railway Tain News Update स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला पर होने वाले समारोह की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रेलवे के ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। वह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Railway Update: घर से निकलने से पहले पढ़ें ताजा अपडेट, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल; नोट करें लिस्ट

    नई दिल्ली/गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली के लाल किला पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सोमवार सुबह से सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। खासकर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली-गाजियाबाद की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद ही वाहनों को दिल्ली से आवाजाही करने दिया जा रहा है। इस दौरान वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही भारी वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित

    गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन स्पेशल (04447) ट्रेन सोमवार रद रहेगी। साथ ही 14 अन्य ट्रेन भी प्रभावित रहेंगी, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला पर होने वाले समारोह की सुरक्षा के ²ष्टिगत गाजियाबाद-दिल्ली के बीच आयोजन के समय तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि गाजियाबाद से सुबह 6:35 बजे चलने वाली स्पेशल ट्रेन को रद किया गया है।

    इसके अलावा दिल्ली जंक्शन-अलीगढ़ स्पेशल (04288) गाजियाबाद से अलीगढ़ की ओर प्रस्थान करेगी। दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर स्पेशल (04401) व सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल (04402) भी दिल्ली-शामली के बीच ही चलेंगी। सोमवार को दोनों ट्रेन शामली से सहारनपुर के बीच रद रहेंगी।

    इसके साथ ही आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस (12225), देहरादून-दिल्ली जंक्शन मंसूरी एक्सप्रेस (14042) व दनकौर-शकूरबस्ती स्पेशल (04091) साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली जंक्शन और दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद स्पेशल (04486) नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद से आवाजाही करेगी।

    जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस (04651) को गाजियाबाद जंक्शन, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज स्पेशल (04339) व शामली-दिल्ली जंक्शन स्पेशल (05000) को दिल्ली शाहदरा जंक्शन, सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल (04404) को साहिबाबाद, जम्मूतवी-संभलपुर एक्सप्रेस (18310) व लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15910) को दिल्ली जंक्शन पर समारोह के दौरान रोका जाएगा।

    दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली शताब्दी एक्सप्रेस (12038) सुबह 07:00 बजे के बजाय 08:30 बजे और दिल्ली जंक्शन-अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15484) सुबह 07:35 बजे के स्थान पर 08:40 बजे चलेगी। क्लियरेंस मिलने में देरी पर ये दोनों ट्रेन और लेट हो सकती हैं।