'खोलके' का कारनामा सुन पुलिस हैरान, जानें- 'दाल-रोटी की बेटी' से उसका रिश्ता
प्रीति का ब्वॉयफ्रेंड दरअसल अनाथ है और उसे आसपास के लोग बहुत पहले से खोलके के नाम से बुलाते रहे हैं। बताया जाता है कि उसके पिता का नाम पोल था। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है, जो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देती थी। गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि दोनों किशोर उम्र से एक-दूसरे को प्यार करते हैं फिर दोनों साथ में अपराध करने का फैसला लिया। युवती का नाम प्रीति है तो उसके ब्वॉयफ्रेंड का नाम मॉरिसन है। पुलिस के मुताबिक, दोनों की उम्र 20 साल है और अब तक दोनों दर्जनभर से अधिक चेन स्नैचिंग के साथ गाड़ी चोरी की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं।
किशोर उम्र में की थीं अधिकतर चोरियां
पुलिस की मानें तो इन दोनों ने ज्यादातर चोरी की घटनाएं किशोर उम्र में ही अंजाम दी हैं। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि दोनों जानते थे कि इस उम्र में ऐसी घटनाओं/वारदातों की सजा कम या फिर नहीं होती है। हुआ भी ऐसा। पुलिस ने ज्यादातर बार दोनों को छोड़ दिया, हालांकि प्रीति और मॉरिसन को हिदायत भी दी जाती थी, लेकिन वे दोनों कभी माने नहीं।
पुलिस रिकॉर्ड में प्रीति का नाम 'दाल-रोटी बेटी'
सूत्रों की मानें तो प्रीति और मॉरिसन एक दूसरे के पड़ोसी हैं और दोनों ही दिल्ली के दोनों मुल्तानी ढांडा में रहते थे। इसमें हैरानी की बात यह है कि पुलिस रिकॉर्ड में प्रीति का नाम 'दाल-रोटी के बेटी' बेटी दर्ज है। जानकारी के मुताबिक, प्रीति के परिवार के कई सदस्य भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त थे। शायद यही वजह है कि उसने अपराध का रास्ता चुना।
ऐसे देेते थे वारदात को अंजाम
वारदात के दौरान मॉरिसन मोटरसाइकिल चलाता था और प्रीति लड़कों की तरह ढीली-ढाली शर्ट और कैप पहनकर पीछे बैठती थी। दोनों पहले मोटरसाइकिल और स्कूटर की चोरी करते थे फिर उन्हीं वाहनों से घूमते और अपना शिकार तलाशते थे। और इस दौरान मौका मिलने पर अपराध को अंजाम देते थे। प्रीति लड़के के लुक में रहती थी, इसलिए पुलिस उसे पहचान ही नहीं पा रही थी।
पिता का नाम 'खोल' तो मॉरिस को लोग बुलाने लगे 'खोलके'
प्रीति का ब्वॉयफ्रेंड दरअसल अनाथ है और उसे आसपास के लोग बहुत पहले से 'खोलके' के नाम से बुलाते रहे हैं। बताया जाता है कि उसके पिता का नाम 'पोल' था। यह बात भी पुलिस रिकॉर्ड से ही बता चली है।
प्यार तक तो ठीक, लेकिन चल पड़े अपराध की राह पर
कहा जा रहा है कि प्रीति और मॉरिसन दोनों ड्रग्स के धंधे से जुड़े थे। दोनों ड्रग्स चुराकर आसपास के जरूरतमंद लोगों को सप्लाई करते थे। दोनों में प्यार हुआ तो दोनों ने साथ मिलकर क्राइम करने का फैसला किया, लेकिन दोनों ने ड्रग्स का धंधा छोड़कर चोरी और चेन स्नैचिंग शुरू कर दी।
ऐसे पकड़े गए दोनों चोर
पुलिस के मुताबिक, दोनों ने पिछले सप्ताह नामी कारोबारी की पत्नी के बैग से 7.5 लाख रुपये और अन्य कीमती सामान उड़ा लिया था। पीड़ित महिला गुरुग्राम की रहने वाली है और वह पति के साथ दिल्ली के गफार मार्केट आई थी। महिला कार के पास खड़ी थीं। इसी दौरान दोनों ने बैग उड़ा लिया। वहीं, डीसीपी(सेंट्रल) के मुताबिक, पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो दोनों के चेहरे सामने आ गए। फिर दोनों को पकड़ लिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।