Move to Jagran APP

Indian Railway News: इस वर्ष खत्म हो जाएंगे रेलवे में 13,450 पद, देखें- जोन के हिसाब से पूरी लिस्ट

Jobs In Indian Railways रेलवे बोर्ड के इस फरमान से रेल कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है। उनका कहना है कि 55 वर्ष की उम्र या 30 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों की कार्यक्षमता की समीक्षा के बाद अब यह फरमान जारी कर दिया गया है।

By Jp YadavEdited By: Published: Thu, 27 May 2021 07:46 AM (IST)Updated: Thu, 27 May 2021 10:43 AM (IST)
Indian Railway News: इस वर्ष खत्म हो जाएंगे रेलवे में 13,450 पद, यहां देखें- जोनल के हिसाब से पूरी लिस्ट

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। कोरोना वायरस संकट के बीच रेलवे ने अपनी कार्य क्षमता को बेहतर करने के नाम पर हजारों पद खत्म करने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को इसके लिए लक्ष्य भी दे दिया है। लक्ष्य को आधार मानकर उन पदों की पहचान करनी है जिनकी अब जरूरत नहीं रह गई है। एक वर्ष के अंदर यह प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। यदि इस पर अमल हुआ तो सबसे ज्यादा 2,350 पद उत्तर रेलवे में खत्म होंगे। पूरे देश में 13,450 पद खत्म करने का लक्ष्य है।

loksabha election banner

उधर, रेलवे बोर्ड के इस कदम का कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड का कहना है कि पिछले कुछ वर्षो में तकनीक का प्रयोग बढ़ा है। सभी विभागों में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से कई पद अब गैर जरूरी हो गए हैं। इन पदों की पहचान करने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक तरीके से पदों की समीक्षा होनी चाहिए जिससे कि मानव संसाधन का सदुपयोग हो सके।

वहीं, रेलवे बोर्ड के इस फरमान से रेल कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है। उनका कहना है कि 55 वर्ष की उम्र या 30 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों की कार्यक्षमता की समीक्षा के बाद अब यह फरमान जारी कर दिया गया है। कोरोना काल में रेल कर्मचारी अपना जीवन जोखिम में डालकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं। बावजूद इसके अधिकारी कर्मचारी विरोधी फैसले ले रहे हैं।

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन संयुक्त महासचिव बीसी शर्मा ने कहा कि अधिकारी अपनी नौकरी बचाने के लिए छोटे पदों को खत्म करने में लगे हुए हैं। अधिकारी सरकार को गुमराह करने के लिए मजदूरों पर अत्याचार करते हैं। पहले रेलवे में नौ जोन थे जिनकी संख्या बढ़ाकर 16 कर दी गई। जोन बढ़ने से अधिकारियों की संख्या तो बढ़ी, लेकिन कर्मचारियों की नहीं। पहले रेलवे में 15 लाख कर्मचारी काम करते थे। अब मात्र 12.25 लाख कर्मचारी रह गए हैं। दूसरी ओर अधिकारियों की संख्या बढ़ी है। जरूरत अधिकारियों के गैर जरूरी पदों को खत्म करने की है।

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) के अध्यक्ष एसएन मलिक ने कहा कि संरक्षा वर्ग के सवा दो लाख पदों को शीघ्र भरने के बजाय हजारों पद खत्म करना अनुचित है।

पद खत्म करने का लक्ष्य हर जोन को मिला है

  • उत्तर रेलवे-2,350
  • मध्य रेलवे-1,400
  • पूर्व रेलवे-1,300
  • पूर्व मध्य रेलवे-400
  • पूर्व तटीय रेलवे-500
  • उत्तर मध्य रेलवे-400
  • उत्तर पूर्व रेलवे-750
  • उत्तर सीमांत रेलवे-650
  • उत्तर पश्चिम रेलवे-600
  • दक्षिण रेलवे-1,300
  • दक्षिण मध्य रेलवे-900
  • दक्षिण पूर्व रेलवे-900
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे-500
  • दक्षिण पश्चिम रेलवे-300
  • पश्चिम रेलवे-900
  • पश्चिम मध्य रेलवे-300
  • कुल-13,450

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली अनलॉक हुई तो शर्तों के साथ मिल सकती है ये राहत, व्यापारिक संगठनों ने सरकार को भेजा प्रस्ताव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.