Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए- पूर्व क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर की मन की यह टीस, दिल्ली में किया खुलासा

    Gautam gambhir गौतम गंभीर बताते हैं कि क्रिकेटर बनने के बाद भी उनके मन में सैनिक बनने वाली बात हमेशा बनी रही।

    By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 02 Dec 2019 11:04 AM (IST)
    जानिए- पूर्व क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर की मन की यह टीस, दिल्ली में किया खुलासा

    नई दिल्ली, जेएनएन। सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने नारायणा में शनिवार रात शहीदों के बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उनकी ख्वाहिश थी कि वे सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें, लेकिन किस्मत को यह बात मंजूर नहीं हुई और वे क्रिकेटर बन गए। गौतम गंभीर बताते हैं कि वे जब 12वीं में थे, तब उनका चयन रणजी मैच के लिए हुआ था। इसके बाद क्रिकेट उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया, लेकिन क्रिकेटर बनने के बाद भी उनके मन में सैनिक बनने वाली बात हमेशा बनी रही। आज शहीदों के बच्चों के लिए कुछ करने का जज्बा उनकी इसी सोच का नतीजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम गंभीर ने कहा कि वे भले ही सैनिक नहीं बन पाए, लेकिन उनकी दिली ख्वाहिश है कि देश में शहीद हुए जवानों के बच्चे जो बनना चाहें, वे हर हाल में बनें। इसी सोच से प्रेरित होकर वे शहीदों के बच्चों के भविष्य को संवारने के प्रयास में जुटे हैं।

    कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवानों के परिवार जुटे थे। शहीदों के बच्चों का भी मानना है कि आप चाहे जिस पेशे में हों, आपके अंदर देश सेवा की सोच हमेशा होनी चाहिए। दार्जिलिंग से आई चुंगजुंग शेरपा बताती हैं कि 2010 में उनके पिता असम में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इसके कुछ वर्ष बाद चुंगजुंग की मां भी चल बसीं। माता-पिता की इकलौती संतान चुंगजुंग बताती हैं कि वे भी पिता की तरह देश के लिए कुछ करना चाहती हैं। वह आइपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं।

    असम के कृषिष हरिजा झारखंड में नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। मां के साथ आए प्रीतिश भी बड़े होकर पिता की तरह ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल होना चाहते हैं। एटा से आई नीता दो बेटियों की मां हैं। उनके पति असम में आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए। आज इनकी दो बेटी प्राची व दिव्यांशी बड़े होकर सेना में शामिल होने की तमन्ना रखती हैं।

    दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक