Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बताया गंभीर

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jan 2022 02:42 PM (IST)

    PM Modi Security Breach संघ के सह सरकार्यवाह डा. मनमोहन वैद्य ने कहा कि पंजाब यह काफी गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के स्तर पर इसकी जांच चल रही है। देखा जा रहा है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

    Hero Image
    पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बताया गंभीर

    नई दिल्ली [नेमिष हेमंत]। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़ का मुद्दा गंभीर होता रहा है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरे दिन पंजाब सरकार पर हमलावर है। इस पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने भी गंभीर चिंता जताई है। संघ के सह सरकार्यवाह डा. मनमोहन वैद्य ने कहा कि पंजाब यह काफी गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के स्तर पर इसकी जांच चल रही है। देखा जा रहा है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इसके साथ ही डा. मनमोहन वैद्य ने कहा कि देश के संवैधानिक सर्वोच्च पद के व्यक्ति को इस तरह से खड़ा रहना पड़ा है। यह ठीक नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा चूक हुई थी। दरअसल, बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिरोजपुर जाना था।  इस बीच भारी बारिश के कारण पीएम को सड़क मार्ग से जाना पड़ा। इस बीच अचानक ही हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर दूर रास्ते में किसान प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर दिया। ऐसे में पीएम मोदी का काफिला तकरीबन 20 मिनट बेहद असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा। जिस इलाके में पीएम मोदी का काफिला रुका था, वह आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है। ऐसे मेे यह मामला गंभीर हो गया है।  इसके बाद सुरक्षा कारणों की वजह से प्रधानमंत्री के फिरोजपुर के कार्यक्रमों को रद कर दिया गया।

    इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला बठिंडा एयरपोर्ट पर लौट आया। केंद्र ने पंजाब सरकार से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ इसकी जांच भी जारी है। बठिंडा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने पंजाब सरकार के अफसरों से कहा- 'अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।' अब इस मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner