Sushil Modi Death: 'देश ने एक कुशल नेता खो दिया...', सुशील मोदी के निधन पर RSS ने जताया दुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी के आकस्मिक निधन पर दुख जताया है। साथ ही कहा कि राष्ट्र ने एक जागृत सामाजिक कार्यकर्ता एवं कुशल राजनीतिक नेता खो दिया है। हम उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुःख पहुंचा है। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, असंख्य मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं।
"बिहार पर रहता था विशेष ध्यान"
संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुशील जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित स्वयंसेवक थे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे। वे राष्ट्र और उसके कल्याण के प्रति सदैव चिंतित रहते थे, उनका विशेष ध्यान बिहार पर रहता था।
ये भी पढ़ें-
उनके निधन से राष्ट्र ने एक जागृत सामाजिक कार्यकर्ता एवं कुशल राजनीतिक नेता खो दिया है। वे सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और पारदर्शिता के आदर्श उदाहरण थे। हम उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें।
वहीं, आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक्स पोस्ट में कहा कि बिहार के भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर ह्रदयपूर्वक श्रद्धांजलि। विद्यार्थी परिषद से प्रारंभ होकर आपातकालीन संघर्ष तथा बिहार की राजनीति में उनका योगदान विशेष ही रहा । ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करें... ऊं शांति।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।