कार के दीवानों के लिए खास खबर, 21 फरवरी से शुरू हो रहे शो में दिखेंगी विंटेज और क्लासिक कार
दिल्ली और गुरुग्राम में 21 से 23 फरवरी तक विंटेज और क्लासिक कार शो और रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश की 125 विंटेज और क्लासिक कार और 50 हेरिटेज मोटरसाइकिल प्रदर्शित की जाएंगी। शो में 1939 की प्रतिष्ठित बेलाहाये (फिगोनी एट फलास्की) समेत अन्य दुर्लभ विंटेज कारों को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही रोल्स रायस बेंटले कैडिलैक फोर्ड और एस्टन मार्टिन जैसी अन्य कारों की भी झलक दिखेगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विंटेज और क्लासिक कार शो व रैली का आयोजन 21 से 23 फरवरी तक दिल्ली और गुरुग्राम में होगा। इसमें देश-विदेश की 125 विंटेज और क्लासिक कार और 50 हेरिटेज मोटरसाइकिल प्रदर्शित की जाएंगी।
बताया गया कि आयोजन के पहले दिन एक कार रैली भी होगी, जो इंडिया गेट से शुरू होकर एंबिएंस ग्रीस गोल्फ कोर्स गुरुग्राम में संपन्न होगी।
वैश्विक विंटेज मोटरिंग कैलेंडर में प्रतिष्ठित स्थान बना चुका आयोजन
(21 फरवरी से प्रारंभ होने वाले शो में दिखेगी विंटेज कार। जागरण फोटो)
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में शो के आयोजक 21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी एलीगेंस के संस्थापक अध्यक्ष मदन मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि एनसीआर देश की विंटेज कार राजधानी के रूप में विकसित हो रही है। यह आयोजन वैश्विक विंटेज मोटरिंग कैलेंडर में प्रतिष्ठित स्थान बना चुका है।
एस्टन मार्टिन जैसी अन्य कारों की भी देखने को मिलेगी झलक
शो में 1939 की प्रतिष्ठित बेलाहाये (फिगोनी एट फलास्की) समेत अन्य दुर्लभ विंटेज कारों को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही रोल्स रायस, बेंटले, कैडिलैक, फोर्ड और एस्टन मार्टिन जैसी अन्य कारों की भी झलक देखने को मिलेगी।
(कार के साथ सेल्फी लेती युवती। ध्रुव कुमार)
शो में पहली बार प्रदर्शित होंगी ये तीन कारें
इस बार शो का विशेष आकर्षण तीन विंटेज कार 1932 लांसिन आस्टुरा पिनिनफेरिना, 1936 एसी 16/70 स्पोर्ट्स कूपे और 1948 बेंटले मार्क ड्रापहेड कूपे हैं, जो पहली बार प्रदर्शित होंगी।
यह भी पढ़ें- देखकर खुशी हुई..., पीएम मोदी की श्रीनगर में पहली फॉर्मूला-4 कार शो पर प्रतिक्रिया, शख्स बोला-मेरा कश्मीर बदल रहा है
उन्होंने बताया कि शो के दौरान कई तरह की गतिविधियां भी होंगी। कथक, भरतनाट्यम, कथकली सहित राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा के लोकनृत्य की प्रस्तुति होगी। वैसे गुरुग्राम विंटेज कार संरक्षण और विरासत मोटरिंग का प्रमुख केंद्र के तौर पर उभर रहा है।
यह भी पढ़ें- Formula-4 Car Show: श्रीनगर में पहली बार हुआ कार शो, हवा की रफ्तार से दौड़ी फॉर्मूला-4 कारें; PM मोदी भी हुए मुरीद
आयोजन के प्रमुख आकर्षण
- जूनियर कान्कोर्स ग्रां प्री: युवा पीढ़ी को क्लासिक कार की दुनिया से जोड़ने के प्रयास के तहत बच्चों और परिवारों के लिए विशेष लुभावनी गतिविधि।
- नीलामी: विंटेज कार और दुर्लभ ऑटोमोबिलिया की एक लाइव आक्शन, जिसमें विंटेज कार कलेक्टर को इन्हें खरीदने का अवसर मिलेगा।
- 21 गन सैल्यूट मोटरिंग कॉन्फ्रेंस गुरुस्पीक्स टेक टाक: मोटरिंग इतिहास और तकनीकी नवाचारों पर चर्चा के लिए विशेषज्ञों और दिग्गजों की विशेष विमर्श बैठक।
- कॉन्कोर्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता: फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए विशेष प्रतियोगिता, जिसमें वे इस शो में प्रदर्शित विंटेज कार की फोटोग्राफी करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।