रमेश बिधूड़ी की फिसली जुबान, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी; कहा- 'मैंने लालू यादव के...'
भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गाल की तरह सड़क बनवाने की बात कह रहे हैं। वहीं अब बीजेपी नेता ने इसको लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह लालू यादव के संदर्भ में बोल रहे थे।

एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गाल की तरह सड़क बनवाने की बात कह रहे हैं। वहीं अब बीजेपी नेता ने इसको लेकर माफी मांगी है।
उन्होंने कहा, "मैंने यह बात लालू यादव की कही बातों के संदर्भ में कही है। कांग्रेस उस समय भी चुप रही जब वह (लालू यादव) उनकी सरकार में मंत्री थे... अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं..."
प्रियंका गांधी एक VIP खानदान से हैं: बिधूड़ी
रमेश बिधूड़ी ने कहा, "प्रियंका गांधी एक VIP खानदान से हैं। क्या एक खानदान की बेटी महिला है और एक साधारण परिवार से निकलने वाली महिला नहीं है?... कांग्रेस पार्टी लालू यादव से माफी मंगवाए। वहां पर तुलना की गई है... पवन खेड़ा जी ने जो PM के पिता जी के बारे में जो टिप्पणी की उसके लिए माफी मांगे। जिस प्रकार की भाषा का उपयोग ये करेंगे, ईंट का जवाब हमेशा पत्थर से मिलेगा... पहले जिसने गलती की वे माफी मांगेगा... नेहरू परिवार ने देश को 70 साल में बर्बाद किया है। उस परिवार से देश नफरत करता है। उस परिवार ने देश में धर्मनिरपेक्षता के नाम पर बहुसंख्यक समाज को बर्बाद किया है।"
बिधूड़ी का बयान भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है: CM आतिशी
वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "भाजपा महिला विरोधी है, यह जगजाहिर है और यह चिंता की बात है कि इसी भाजपा के हाथ में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था है। रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी यह दिखाती है कि भाजपा की क्या मानसिकता है। अगर भाजपा के नेता जो सांसद रह चुके हैं और दिल्ली चुनाव 2025 के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं, वो महिलाओं के प्रति ये राय रखते हैं, तो भाजपा दिल्ली की महिलाओं को कैसे सुरक्षा देगी? दिल्ली की महिलाएं आने वाले चुनाव में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी और भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगी।"
भाजपा नेता का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: संजय सिंह
वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह बेहद शर्मनाक है। भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने संसद में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जो खुलेआम लोगों को पैसे बांट रहा था...कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर ऐसी घटिया और बेशर्म टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दिल्ली की महिलाओं को समझ आ गया होगा कि उनके राज में उन्हें किस तरह की सुरक्षा मिलेगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।