Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफदरगंज अस्पताल से फरार हुआ पूर्व विधायक रामबीर शौकीन, पुलिस को यूं दिया चकमा

    By Amit MishraEdited By: Amit Mishra
    Updated: Wed, 26 Sep 2018 11:23 PM (IST)

    बागपत की जेल में बंद रामबीर को इलाज के लिए बुधवार को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल लाया गया था जहां से वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। दिल्ली पुलिस ने राम बीर सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था।

    Hero Image
    पूर्व विधायक राम बीर सिंह की फाइल फोेटो।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली से पूर्व विधायक रामबीर शौकीन पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। बागपत की जेल में बंद रामबीर को इलाज के लिए बुधवार को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल लाया गया था, जहां से वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस को दी सूचना 

    ये वाक्य दोपहर 2 बजे हुआ, पहले तो बागपत पुलिस ने खुद उसे खोजने की काफी मशक्कत के बाद भी जब रामबीर शौकीन उनके हाथ नहीं आया तो उन्होंने पांच बजे दिल्ली पुलिस को सूचना दी। रामबीर शौकीन की फरारी की खबर के बाद यूपी पुलिस ने बागपत के तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

    स्पेशल सेल ने किया था गिरफ्तार 

    रामबीर शौकीन दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा है। गौरतलब है कि नबंवर 2016 में लंबे समय से फरार चल रहे दिल्ली के पूर्व निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। रामवीर पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।

    पत्नी भी लड़ चुकी है चुनाव 

    रामबीर नीरज बवाना के वसूली रैकेट में बड़े पैमाने पर सक्रिय था। उस पर अपने भांजे नीरज के साथ अपराध में साथ देने और गैंगस्टर अमित भूरा को पुलिस हिरासत से फरार कराने का आरोप है। साथ ही एके-47 रखने का भी आरोप है। रामबीर शौकीन की पत्नी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था इस चुनाव में वह हार गई थीं। फरवरी 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले नीरज बवाना गिरोह के 9 गैंगस्टर रामबीर शौकीन की पत्नी कांग्रेस की उम्मीदवार रीटा शौकीन के लिए प्रचार करते हुए गिरफ्तार कर लिए गए थे।