राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने बदल दिया अपने घर का पता, तुगलक लेन की जगह लगाई स्वामी विवेकानंद मार्ग की पट्टिका
दिल्ली में मुगलकालीन मार्गों के नाम बदलने की चल रही मांग के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य डा. दिनेश शर्मा ने अपने दिल्ली के सरकारी आवास के द्वार पर तुगलक लेन के बजाय स्वामी विवेकानंद मार्ग की पट्टिका लगा दी है। उन्होंने परिवार के साथ आवास में गृह प्रवेश किया तो इंटरनेट मीडिया एक्स पर तस्वीर पोस्ट की।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में मुगलकालीन मार्गों के नाम बदलने की चल रही मांग के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य डा. दिनेश शर्मा ने अपने दिल्ली के सरकारी आवास के द्वार पर तुगलक लेन के बजाय स्वामी विवेकानंद मार्ग की पट्टिका लगा दी है।
सांसद ने पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया
शर्मा को 6, तुगलक लेन पर सरकारी आवास आवंटित हुआ है। उन्होंने परिवार के साथ आवास में गृह प्रवेश किया तो इंटरनेट मीडिया एक्स पर तस्वीर पोस्ट की। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली स्थित नए आवास स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि विधानपूर्वक, पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मुगलकालीन शासकों के नाम वाली सड़कों के नाम बदलने की मांग होती रही है। हाल ही में फिल्म छावा के आने के बाद अकबर रोड का नाम छत्रपति संभाजी के नाम पर करने को लेकर इसके बोर्ड पर पोस्टर लगा दिए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।