Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastava: कवि कुमार विश्वास ने बीमार राजू श्रीवास्तव से की एक बेहद भावुक अपील, पढ़कर भर आएंगी आंखें

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2022 04:03 PM (IST)

    Raju Srivastava प्यारे राजू भाई आज का कोलकाता का शो और उसके ठहाके आपके आरोग्य लाभ के लिए करूँगा।देखो यार अब बहुत हुआ अब जागो भी।देश के चेहरों पर तुम्हारी कलाकारी के कारण फैली करोड़ों मुस्कराहटें उदास बैठी हैं।

    Hero Image
    Raju Srivastava: कवि कुमार विश्वास ने कहा राजू भाई आपके आरोग्य के लिए एक शो करूंगा।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Raju Srivastava: कामेडियन राजू श्रीवास्तव को कौन नहीं जानता, वो किसी परिचय के मोहताज नहीं है मगर बीते कुछ दिनों से हर आम ओ खास उनको याद कर रहा है। दरअसल इन दिनों उनकी तबीयत खराब है और वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। जिम में वर्कआउट करने के दौरान उनके सीने में दर्द हुआ था, उसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उनका इलाज चल रहा है। इस बीच कई बार उनके निधन की अफवाहें भी फैली मगर परिवार के लोगों ने इस ओर ध्यान न देने की अपील की। फिलहाल डाक्टरों का कहना है कि राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास भी राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर संजीदा है। अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट से सोमवार को उन्होंने एक बेहत भावुक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा प्यारे राजू भाई, आज का कोलकाता का शो और उसके ठहाके आपके आरोग्य लाभ के लिए करूँगा।देखो यार अब बहुत हुआ, अब जागो भी।देश के चेहरों पर, तुम्हारी कलाकारी के कारण फैली करोड़ों मुस्कराहटें उदास बैठी हैं।आज़ादी के दिन आँखें खोलो और ठहाकों को आज़ाद होने दो😍 जागो @iRajuSrivastava भाई

    उनका ये ट्वीट दिल को छू लेने वाला है। राजू श्रीवास्तव हर वर्ग के लोगों को हंसाने का काम करते रहे हैं, अब जब वो अस्पताल में हैं तो हर कोई उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहा है।

    दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती एक्टर, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है। 13 अगस्त को डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव के ब्रेन का एमआरआई (MRI) किया। 14 अगस्त को आई रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेन की नसें दब गई हैं। जिन्हें ठीक होने में 10 दिन लग सकते हैं।

    बता दें कि 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने पर राजू श्रीवास्तव को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। पिछले 4 चार दिनों से राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है। हालांकि, उन्होंने कुछ पूर्व खुद से अपने पैर मोड़े थे। वहीं डॉक्टर उनकी हालत में सुधार लाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।

    ब्रेन की दब गई हैं नसें

    ऐसे में 13 अगस्त को डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव का एमआरआई किया। 14 अगस्त की सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार ब्रेन की नसें दब गई हैं और डॉक्टर उन्हें ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि नसों को ठीक होने में 10 दिन का समय लग सकता है।

    अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव से कहा- राजू उठो, अब बहुत हुआ

    राजू की हालत में ना सुधार हो रहा है और ना गिरावट आ रही है। उन्हें ट्यूब के जरिए लिक्विड दिया जा रहा है। उनके प्रशंसक जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। उनकी बेटी अंतरा ने बताया कि शनिवार देर शाम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने राजू श्रीवास्तव के फोन पर एक आडियो मैसेज भेजा है। जिसमें वे जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वे कह रहे हैं राजू उठो, बस बहुत हुआ। अभी बहुत काम करना है।

    Amitabh Bachchan को अपना आदर्श मानते हैं राजू

    बता दें कि राजू अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। इसलिए डाक्टर ने राजू के परिजनों को सलाह दी थी कि राजू का दिमाग काम नहीं कर रहा है। ऐसे में अगर वह अपने किसी प्रिय की आवाज सुनेंगे तो शायद कुछ प्रतिक्रिया करें। इसके बाद उनके परिवार ने अमिताभ बच्चन से कहा कि जो मैसेज आपने लिखकर भेजे हैं, वे उन्हें बोलकर भेज सकते हैं, ताकि राजू को सुनाए जा सकें। इसके बाद बिग बी ने उन्हें आडियो मैसेज भेजे हैं।

    पत्नी शिखा ने परिवार के साथ गुरुद्वारे में की अरदास

    इस बीच उनकी पत्नी शिखा ने परिवार के साथ राजू के जल्द स्वस्थ होने को लेकर दिल्ली के एक गुरुद्वारे में अरदास की। उल्लेखनीय है कि 58 वर्षीय राजू को बुधवार को मेजर हार्ट अटैक आने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। यहां एंजियोप्लास्टी कर उनके हार्ट में स्टेंट डाला गया था।