Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain Updates: दिल्ली-NCR में तेज बारिश, मौसम हुआ सुहाना; लोगों को सता रहा जलभराव का डर

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 04:35 PM (IST)

    Rain in Delhi-NCR में फिर से तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पहले दोपहर में कुछ देर बारिश होकर थम गई थी। बारिश होने से जहां मौसम सुहाना हो गया है तो वहीं ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। जागरण फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Rain Update राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार दोपहर से बारिश हो रही है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दो-तीन दिनों से उमस और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है। वहीं, दिल्ली के लोगों को तेज बारिश का डर भी सता रहा है, क्योंकि पिछली बार तेज बारिश होने से राजधानी दिल्ली में कई इलाके पानी में डूब गए थे।

    मयूर विहार के पास भी हुई वर्षा

    बता दें कि दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर मयूर विहार के पास भी वर्षा हुई है। बारिश होने से यहां के लोग भी गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं।

    वहीं, भारी जलभराव होने से कई लोगों को बारिश के पानी में डूबकर मौत भी हो गई थी। इसलिए लोगों को फिर से जलभराव होने का डर सता रहा है। 

    मानसून के इस सीजन में अपने पूर्वानुमानों को लेकर लगातार कठघरे में खड़े मौसम विभाग की भविष्यवाणी मंगलवार को भी गलत साबित हुई। येलो अलर्ट था हल्की से मध्यम वर्षा का, लेकिन दिन भर में कहीं बूंदाबांदी तक नहीं हुई।

    सूरज और बादलों के बीच चलती रही लुकाछिपी

    हालांकि, सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी चलती रही, लेकिन वर्षा न होने से एक दिन पूर्व की तुलना में तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली। अब मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान बुधवार और गुरुवार के लिए जारी किया है।

    ऐसा था अनुमान

    मौसम विभाग का अनुमान था कि बुधवार को भी सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने एवं हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं। यही स्थिति गुरुवार को रहेगी। दोनों ही दिन अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 27 डिग्री रह सकता है। येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: आज बागेश्वर में भारी बारिश, देहरादून में तेज बौछार के आसार; बदरीनाथ हाईवे पर बाल-बाल बची कार

    मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.5 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 91 से 63 प्रतिशत रहा।