दिवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने की 4 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा
दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने-अपने घर जाने वालों के लिए रेलवे चार विशेष ट्रेंने चलाने जा रहा है जिसमें एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से कटड़ा तक चलेगी जबकि तीन ट्रेंने आनंद विहार टर्मिनल से तीन विशेष ट्रेनें कटिहार सहरसा और जयनगर के बीच चलेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों से छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को सहुलियत मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। त्योहार की भीड़ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच वातानुकूलित कोच वाली गतिशक्ति विशेष ट्रेन चलेगी।
आनंद विहार टर्मिनल से तीन विशेष ट्रेनें कटिहार, सहरसा और जयनगर के बीच चलेंगी। बिहार के लिए दीपावली व छठ के समय चलने वाली इन तीनों विशेष ट्रेनों में सिर्फ सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (04071/04072)
20 अक्टूबर को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे और वापसी में 22 अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 06.10 बजे चलेगी। मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर रुकेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार अनारक्षित विशेष (04048/04047)
कटिहार से आठ, 11, 14 व 17 नवंबर को शाम साढ़े तीन बजे और वापसी में आनंद विहार टर्मिनल से नौ, 12, 15 एवं 18 नवंबर को शाम छह बजे रवाना होगी। मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और मानसी स्टेशनों पर ठहराव होगा।
यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में यमुना की सफाई से जुड़ी परियोजनाओं में हो रही देरी, एनजीटी को सौंपी गई रिपोर्ट
आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा अनारक्षित विशेष (04052/04051)
आनंद विहार से आठ, 11, 14 एवं 17 नवंबर को रात्रि 10.45 बजे और वापसी में सहरसा से 10, 13, 16 एवं 19 नवंबर को सुबह सात बजे चलेगी। मार्ग में इसका ठहराव हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर होगा।
आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर अनारक्षित विशेष (04058/04057)
आनंद विहार टर्मिनल से नौ, 12, 15 एवं 18 नवंबर आनंद विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े आठ बजे और वापसी में जयनगर से 10, 13, 16 एवं 19 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे रवाना होगी। मार्ग में इसका ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।