Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार-UP जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, इन स्टेशनों के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:53 AM (IST)

    Special Trains Announced for Bihar पूर्व दिशा की ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर बरौनी लखनऊ और राजगीर के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इससे प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर बरौनी और राजगीर के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी। लखनऊ से नई दिल्ली के लिए भी विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर, बरौनी, लखनऊ और राजगीर के लिए विशेष ट्रेन। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पूर्व दिशा की अधिकांश ट्रेनों में इन दिनों भीड़ है। कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर, बरौनी, लखनऊ और राजगीर के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। राजगीर जाने वाली ट्रेन में सिर्फ वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगेंगे। अन्य ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी के साथ ही शयनयान व अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे।

    आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष (04018/04017)

    आनंद विहार टर्मिनल से 24 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे और वापसी में मुजफ्फरपुर से 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा व हाजीपुर में होगा।

    आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी विशेष (04020/04019)

    आनंद विहार टर्मिनल से 20 अप्रैल से छह जुलाई तक प्रत्येक रविवार को देर शाम साढ़े सात बजे और वापसी में बरौनी से 21 अप्रैल से सात जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को देर शाम आठ बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, राय बरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, औंडि़हार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा व हाजीपुर में होगा।

    लखनऊ-नई दिल्ली विशेष (04207/04208)

    लखनऊ से प्रत्येक सोमवार को 21 अप्रैल से सात जुलाई तक सुबह 8.05 बजे चलेगी और शाम साढ़े छह बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से उसी दिन देर शाम 8.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह6.35 लखनऊ पहुंचेगी। रास्ते में यह शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद में ठहरेगी।

    आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर विशेष (04070/04069)

    यह विशेष ट्रेन 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को मध्य रात्रि 12.20 बजे चलकर उसी दिन देर शाम 7.50 बजे राजगीर पहुंचेगी। वापसी में राजगीर से रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम सात बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

    रास्ते में यह गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगेंगे।

    यह भी पढ़ें: Inderlok में बनेगा नया मेट्रो स्टेशन, इंद्रलोक टू इंद्रप्रस्थ के लिए होगा ये रूट